Sarfaraz Khan IPL Unsold जैसे कि हम सभी लोग जानते हैं भारतीय क्रिकेट टीम के सरफराज खान को ब्रैडमैन के नाम से भी जाना जाता है। एक समय में इस शानदार खिलाड़ी के आगे विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाज भी थक चुके थे मगर इस बार के IPL 2024 में अनसोल्ड रह गए यही दिग्गज खिलाड़ी।
2016 के IPL में सरफराज खान ने इतना जबरदस्त प्रदर्शन दिया जिसे देखकर बाकी सभी बल्लेबाज दंग रह गए। एक समय था जब ब्रैडमैन के आउट होने से विराट कोहली और क्रिस गेल भी सम्मान में नजरे झुका लेते थे। फिर आखिर इस बार ऐसा क्या हुआ कि सरफराज खान अनसोल्ड ही रह गए।
डोमेस्टिक क्रिकेट के ब्रैडमैन थे सरफराज खान
आईपीएल 2016 के समय भुवनेश्वर कुमार की गेंदबाजी के डंके चारों ओर बज रहे थे। उसे समय सरफराज खान ने इनके 10 गेंद पर पांच चौके और दो छक्के ठोकते हुए कुल 35 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान स्विंग के सुल्तान के सामने 5 गेंद पर पांच बाउंड्री चढ़ने वाले सरफराज अकेले खिलाड़ी द। आपको बता दे 19 में ओवर में इन्होंने एक छक्का और कर चौका लगाया था। इस ओवर में उन्होंने कुल 28 रन बनाए थे।
Must Read
पिछले साल दिल्ली कैपिटल का थे हिस्सा Sarfaraz Khan IPL Unsold
वहीं आपको बता दे पिछले साल सरफराज खान दिल्ली कैपिटल का हिस्सा थे। उसे वक्त इन्होंने अपनी 20 प्राइस 20 लाख रुपए रखी थी। 2022 के मेगा एक्शन में इनकी प्राइस 20 लाख रुपए थी। हालांकि पिछले मार्च में सरफराज निश्चित 4 मैच खेले थे पर बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया था। इस बार के आईपीएल ऑक्शन में इनके अनसोल्ड रह जाने के कारण सोशल मीडिया पर लगातार खबरें सामने आ रही है। आखिर क्या रही इस बड़ी बात की वजह।