Suryakumar Record सबसे पहले आपको बता दे जैसा कि हम जानते हैं ऑस्ट्रेलिया और भारत का दूसरा वनडे मैच पूरा हो चुका है। भारत ने 99 रन से जीत हासिल करली है। आपको बता दे टीम इंडिया 2-0 की बढ़त से आगे चल रही है।

इस मैच में भारतीय बल्लेबाज शुभम गिल और श्रेयस अय्यर ने अपना सबसे बेहतर प्रदर्शन दिया और टीम को जीत दिलाई। इसी के साथ ही भारत के दिग्गज बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने एक नया रिकॉर्ड खड़ा कर दिया जिसे यह मैच स्मरणीय हुआ।

छह छक्के छह चौके लगाकर बने सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज Suryakumar Record

शुरुआत के समय ओपनिंग शुभम गिल और सुरेश अहीर ने की और बड़े ही तूफानी अंदाज में दोनों खिलाड़ियों ने शानदार रन बनाए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने मात्र 37 गेंद पर 72 रन बनाकर महफिल में जान लादी। सूर्यकुमार यादव ने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़कर सभी को हक्का-बक्का कर दिए।

Must Read

जी हां 72 रन की पारी में सूर्य ने छह छक्के और छह चौके लगातार लगे इसके बाद भारतीय टीम 50 ओवर में ही 399 रन बनाकर पारी को जीत सकी। अब ओडीआई वनडे में सबसे कम समय में सबसे जल्दी अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड सूर्यकुमार यादव के नाम हो चुका है। उनके बेहतरीन प्रदर्शन के कारण मैच सभी के लिए शानदार अनुभव वाला रहा।

अगरकर का है प्रथम रिकॉर्ड

टीम इंडिया की तरफ से भारत में सबसे तेज और सबसे कम समय में अर्थशतक बनाने वाले किताब में प्रथम स्थान पर अजीत आगरकर है। इन्होंने वर्ष 2000 में जिंबॉब्वे के खिलाफ हुए odi मैच में केवल 22 गेंद में है 50 रन पूरे कर लिए थे। इस रिकॉर्ड में तीसरा स्थान विराट कोहली का था जो अब सूर्यकुमार यादव का हो चुका है।