T10 League: बीते दिनों उस में हुए मास्टर्स T10 लीग में गौतम गंभीर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच जीत लिया। न्यू जर्सी ट्रीटांस बनाम न्यू यॉर्क वारियर्स के बीच खेली गई शानदार पारी में सबसे पहले बल्लेबाजी का मौका न्यूयॉर्क वॉरियर्स को मिला था। मैच में इस टीम का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा।
टीम ने 5 ओवर पर दो विकेट के नुकसान के साथ 84 रनों का स्कोर खड़ा किया था। इस टारगेट को पूरा करने के लिए जेसी राइडर ने केवल 12 गेंद पर 38 रनों की बेहतरीन पारी खेली और न्यू जर्सी की टीम ने केवल 4.4 ओवर में ही इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया। मैच कितने अच्छे प्रदर्शन के बाद मीडिया का पूरा ध्यान टीम न्यू जर्सी ट्रीटांस के ऊपर था।
न्यू जर्सी ट्रीटांस ने जीता टॉस: T10 League
आपको बता दें इस शानदार T10 के मैच में टॉस जीती थी न्यू जर्सी ट्रीटांस की टीम। टॉस जीतने के बाद टीम ने गेंदबाजी का विकल्प चुना। न्यूयार्क में 20 अगस्त को हुए शानदार मैच की कप्तान गौतम गंभीर कर रहे थे। पहले गेंदबाजी का फैसला लेकर उन्होंने अपनी टीम को गाइड करते हुए बहुत अच्छे से टीम का प्रदर्शन किया।
Must Read:
- 40 साल तक की आयु वालों को सरकार ने दी खुशखबरी, मिलेंगे 3 हजार रुपये, जल्दी करा लें रजिस्ट्रेशन
- Old Note Selling Business: 20 रूपए का यह पुराना नोट चमका सकता है आपकी किस्मत
पहले बल्लेबाजी करने का मौका पाकर पाकिस्तानी टीम न्यूयॉर्क वॉरियर्स ने 5 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 84 रन बनाए। उसे दिन जोर से सबसे अच्छा प्रदर्शन शाहिद अफरीदी ने किया क्योंकि उन्होंने केवल 12 गेंदों पर 37 रन बनाए। हालांकि इनका प्रदर्शन इतना खास नहीं रहा क्योंकि न्यू जर्सी रिटर्न की टीम की गेंदबाजी भी बहुत शानदार रही।
कैसा रहा बाकी बल्लेबाजों का प्रदर्शन
टीम के बाकी बल्लेबाजों ने भी बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। सर्वप्रथम आपको बता दे सलामी बल्लेबाज J C Raider ne Keval 12 गेंदों पर 39 रनों का उमड़ा स्कोर बनाया। इसके अलावा यूसुफ पठान ने 6 गेंदों में 16 व क्रिस बर्नवाल ने 10 गेंदों पर 28 रनों की पारी खेली। इन सभी के शानदार प्रदर्शन के कारण केवल 4.4 ओवर में ही टीम ने टारगेट को पूरा कर के मैच अपने नाम कर लिया।