नई दिल्ली। Tamim Iqbal vs Alex Hales : बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2024-25 के दौरान बांग्लादेश के दिग्गज खिलाड़ी बैटर तमीम इकबाल और इंग्लैंड की टीम के एलेक्स हेल्स के बीच की लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे दोनों आपस में गाली गलौच के साथ तनातनी करते नजर आ रहे है।
वायरल हो रहे इस वीडियो में क्रिकेट के मैदान में दर्शकों से भरी भीड़ के बीच फॉर्च्यून बारिशाल टीम के कप्तान तमीम इकबाल और रंगपुर राइडर्स की टीम से खेल रहे हेल्स के बीच ऐसी तनातनी देखने को मिली। इस नजारे को देख दर्शक हैरान और परेशान हो रहे थे। दोनों खिलाड़ियों के बीच हुई बहस का कारण एलेक्स हेल्स को तमीम ने ड्रग्स लेने की बात कही थी।
एलेक्स हेल्स ने बताया कि उसने खेल के मैदान पर मुझसे ड्रग्स लेने के कारण जो बैन लगा था उससे शर्मिंदा रहने कि बात कही थी। वो मेरा मजाक उड़ाकर हंस रहा था। जो बहुत ही असभ्य और शर्मनाक है क्योंकि जब किसी खिलाड़ी से मैदान पर खेल के अलावा सकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी बात का तमाशा बनाया जाता है। वो असहनीय और दर्दभरा होता है।
दरअसल, इंग्लैंड के बल्लेबाज एलेक्स हेल्स को 2019 में ‘ऑफ-फील्ड’ घटना के बाद से प्रतिबंध लगाया था, जिसमें उनके द्वारा नशीली दवाओं के लेने का आरोप लगाया गया था। और इस खुलासे के तमीम ने रियासाद अजीम के यूट्यूब चैनल पर इसपर रिएक्ट करते हुए कहा, “उसने इमोन को गाली दी थी, जो टीवी पर दिखाई दे रहा था। उसने फिर बीच मैदान पर आकर उसका मजाक उड़ाया था।
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते है कि रंगपुर को मिली जीत के बाद जब खिलाड़ी नुरुल की ओर भागे, तब हेल्स मेरी ओर देखते रहे और मेरा मजाक उड़ाते रहे। ऐसा लग रहा था कि वह लड़ाई करना चाहते थे। “