Ind vs Afg:वैसे तो टीम इंडिया हर वक़्त ही बिज़ी रहती है. लेकिन इस साल टीम कुछ ज्यादा ही बिज़ी शेड्युल में नज़र आने वाली है. दरअसल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल हो चुका है. ऐसे में टीम इंडिया एक महीने तक कोई भी सीरीज नहीं खेलने वाली है. अभी जो तैयारियां चल रही है उस हिसाब से अफ़ग़ानिस्तान के साथ तीन वनडे मैचों की श्रंखला खेली जानी है. ऐसे में ये सीरीज विश्व कप से ठीक पहले खेली जानी है. चलिए आपको कौन-कौन से खिलाड़ी अंतिम-11 में जगह बना पाएंगे.

विश्व कप से ठीक पहले होने वाली सीरीज

आपकी जानकारी के लिए बता दे दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमी जिस टूर्नामेंट का चार साल इंतजार रहे थे वो इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाला है. इस साल आईसीसी विश्व कप की मेजबानी इस साल भारत कर रहा है. इससे पहले बीसीसीआई टीम इंडिया कुछ बदलाव कर सकती है. कहा जा रहा है कि अभी जो सीरीज होनी थी इंडिया और अफ़ग़ानिस्तान के बीच होने वाला मैच अब सितम्बर में होना है.

शिखर धवन के संभालेंगे कमान

इस बार टीम इंडिया में शिखर धवन, संजू सैमसन ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने शानदार खेल के माध्यम से टेस्ट टीम में वापसी की. इसलिए इस बार टीम इंडिया जब अफगानिस्तान के दौरे पर जाएगी, तो शिखर धवन टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करगे. यही नहीं संजू सैमसन उपकप्तानी की भूमिका में दिखाई देंगे.

अफगानिस्तान दौरे के लिए भारत 15 टीम

शिखर धवन (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (उप-कप्तान), तिलक वर्मा, जितेश शर्मा, विजय शंकर, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, उमरान मलिक।