Team India World Cup Squad सभी क्रिकेट फैन की नजर इस वक्त आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप पर टिकी हुई है। टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह से तैयार है। भारतीय टीम के चीफ सिलेक्टर अजीत आगरकर और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टीम का ऐलान कर दिया है। आपको बता दे वर्ल्ड कप का यह मुकाबला 5 अक्टूबर 2023 को शुरू होने वाला है। वर्ल्ड कप का फाइनल 19 नवंबर को होने वाला है। भारत के मैच की बात करें तो भारत का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में 8 अक्टूबर को होने वाला है।

अगर आप वर्ल्ड कप की भारतीय टीम के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो बता दे कि कल राहुल और कुलदीप को बड़ा मौका दिया गया है। इसके बारे में पूरी जानकारी नीचे दी गई है।

वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम: Team India World Cup Squad

Asia world cup के लिए 4 साल से हर क्रिकेट फैन बेसब्री से इंतजार कर रहा है। वर्ल्ड कप के लिए बीसीसीआई ने टीम स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। बीसीसीआई ने यह सुनिश्चित कर दिया है कि भारत वर्ल्ड कप रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलेगा। वहीं दूसरी तरफ टीम का ऐलान करते वक्त बीसीसीआई ने यह भी साफ कर दिया कि बिना एशिया कप का कोई भी मैच खेले केएल राहुल की जगह है वर्ल्ड कप में फाइनल है।

Must Read:   

वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्य टीम में यजुबेंद्र चहल को जगह नहीं दी गई है। एशिया कप में भी चहल को रिजर्व के तौर पर लिया गया है। एशिया कप में रिजर्व के तौर पर संजू सैमसन को लिया गया है मगर वर्ल्ड कप की टीम से उन्हें भी बाहर रखा गया है।

कुछ लोगों का मानना है कि संजू सैमसन और चल वर्ल्ड कप के लिए एक अच्छा चुनाव हो सकते थे। मगर वर्ल्ड कप के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने टीम को मजबूत बनाने के इरादे से 7 बल्लेबाज और 4 हरफान मौला (ऑलराउंडर) को जगह दी है।

वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम कौन सी होगी

इस बार वर्ल्ड कप में भारत के तरफ से कौन से खिलाड़ी उतरने वाले हैं इसकी सूची नीचे प्रस्तुत की गई है – 

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान) , श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन, सूर्यकुमर यादव