इन दिनों भारत और साउथ अफ्रीका टीम के बीच टी 20 मुकाबले हो रहे है। भारत की टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर है। यह टी 20 मैच सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेले जा रही है। अभी तक इंडिया और साउथ अफ्रीका की टीम के बीच दो मैच हो चुकी है और तीसरी टी 20 कल यानी की 13 नवंबर को होने वाली है। लेकिन तीसरी टी 20 मैच में के टाइमिंग में बदलाव किया गया है। जो दर्शको को जान लेना चाहिए ताकि वह मुकाबला चुक न जाए।
दोनों ही टीम 1-1 की बराबरी पर
भारत और साउथ अफ्रीका टीम के बीच अभी तक टी 20 के दो मुकाबले हो चुके है। जिसमे दोनों ही टीम ने 1-1 मुकाबले जीत लिए है। इसलिए तीसरा मुकाबला दोनों ही टीम के लिए अहम होने वाला है। पहली वाली टी 20 मैच में भारत ने 61 रन से मैच अपने नाम की थी। वही दूसरी तरफ दुसरे टी 20 मैच में साउथ अफ्रीका टीम ने जबरदस्त वापसी की और भारत को 3 विकेट से पटखनी दी।
तीसरे टी 20 मैच के समय में बदलाव
लेकिन अब 13 नवंबर के दिन भारत और साउथ अफ्रीका टीम के बीच तीसरी टी 20 मैच होने वाली है। इस मैच के समय में थोडा बदलाव किया गया है। भारतीय समय अनुसार तीसरी टी 20 मैच रात 8:30 बजे शुरू होगी और 8:00 बजे टॉस किया जायेगा। इससे पहले की दोनों ही मैच का समय रात 7:30 बजे का था। तीसरा टी 20 मुकाबला सेंचुरियन मैदान में होने वाला है।
इसके बाद 15 नवंबर के दिन चौथा टी 20 मुकाबला होगा। चौथे टी 20 का समय भी भारतीय समय अनुसार रात 8:30 बजे रहने वाला है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत का स्क्वाड
संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, यश दयाल, अवेश खान, रमनदीप सिंह, जितेश शर्मा, विजयकुमार वैशाक।