नई दिल्लीः आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप इन दिनों भारतीय खिलाड़ियों के दमदार प्रदशर्न से मैदान चहक रहा है। जिसमें क्रिकेट टीम के तूफानी खिलाड़ी शुभमन गिल ने मैदान पर अपने चौके-छक्कों की बरसात से विरोधी टीमों को पस्त करके रख दिया हैं। इन दिनों शुभमन गिल एक चमकते सितारे की तरह उभर रहे है। लेकिन अब इस चमकते सितारे के सामने चांद का चेहरा आने से और भी नजारा सोने में सुहागा हो गया है। शुभमन गिल इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बने हुए हैं।
दरअसल काफी लंबे समय से शुभमन गिल के साथ सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के रिलेशन को लेकर खबरे सुनने को मिल रही थी। लेकिन इसकी सच्चाई उस समय जागर हो गई जब लोग मैदान पर उनके नाम का नारा लगाने लगे। सोशल मीडिया पर दोनों के बीच अफेयर की खूब चर्चा चल रही हैं। इस मैच में सारा तेंदुलकर का वो रिएक्शन भी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे गिल के आउट होने पर अफसोस करती नजर आ रही हैं।
वैसे आधिकारिक तौर पर दोनों ने अपने रिश्तों को लेकर की खुलासा नही किया है, लेकिन इनके एक दूसरे के प्रति दिखने वाले रिएंक्शन फैंस के गले से नीचे नही उतर रहे है। अब फैंस भी गिल को सारा का नाम लेकर चिढ़ाते दिख रहे हैं। ऐसे नजारा साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले मैच में देखने को मिला है।
खूब लगे सारा तेंदुलकर के नारे
शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर के तथाकथित फ्रेंडशिप को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें शुभमन गिल के मैदान पर आते ही फैंस सारा का नाम लेकर नारे लगाते नजर आ रहे है।
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि शुभमन गिल और विराट कोहली जब बाउंड्री के करीब क्षेत्ररक्षण कर रहे होते हैं। दोनों ही बाउंड्री के पास आते हैं। ऐसे में पीछे खड़े फैंस जोर-जोर से चिल्लाने लगते है फैंस कह रहे हैं कि हमारी भाभी कैसी हो सारा भाभी जैसी हो!
यह सब सुनकर शुभमन गिल और विराट कोहली पीछे मुड़कर देखने लगे। इसके बाद विराट कोहली ने जबरदस्त रिएक्शन दिया, जिससे सबका ध्यान खींच रहा है। विराट इशारों ही इशारों में लोगों को चुप कराते हैं। वहीं, हाथों से इशारा करते हुए वो शुभन को लेकर कुछ कहते दिख रहे हैं।
फैंस ले रहे मजे
यह वायरल अब तेजी से वायरल हो रहा है अब इस वीडियो को देख फैस अपनी अपनी प्रतिक्रिया देने से नही चूक रहे हैं।