नई दिल्ली: लंबे समय से विश्वकप के लिए भरतीय टीम की चर्चा हो रही थी लेकिन दूरदूर तक कहीं आर अश्विन का नाम नहीं था लेकिन अक्षर पटेल के अनफिट होने की वजह से एकाएक विश्व कप के लिए टीम इंडिया में दिग्गज बॉलर रविचंद्रन अश्विन को शामिल किया गया। आपको बता दें इससे पहले रविचंद्रन अश्विन को ऑस्ट्रेलिया के लिए हुए तीन मातु की सीरीज में भी शामिल किया गया था जिसमें आर अश्विन ने अपनी फिरकी का जादू सबको दिखाया था।
अश्विन ने अपने बयान से सबको चौकाया
टीम इंडिया के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने विश्व कप के लिए चयन होने के बड़ अपने बयान से सभी को चौका दिया है। अश्विन ने एक स्पोर्ट्स चैनल से बात करते हुए कहा कि “यदि वे ईमानदारी से कहें तो वे यह नहीं सोच रहे हैं कि वह वर्ल्ड कप खेलने वाले हैं। पिछले 4-5 सालों से अपने खेल को एन्जॉय कर रहा हूँ” उन्होंने कहा कि वे क्रिकेट के इस महाकुम्भ मे यही सोच कर मैदान पर उतरेंगे।
इंटरव्यू में इस महान गेंदबाज ने कम शब्दों में सपाट बात करते हुए कहा कि “मैं इससे जुड़ी और ज़्यादा बातें नहीं कह सकता, बस इतना ही कहना चाहेंगे कि ये विश्व कप उनका आख़िरी विश्व कप हो सकता है।” आगे उन्होंने कहा कि “एक स्पिनर के तौर पर एक खिलाड़ी गेंद को दोनों तरफ घुमा सकता है और वह इस काम को बखूबी कर सकते हैं।” उन्होंने कहा कि एक सफल खिलाड़ी वही होता है जो दबाव में भी अच्छा परफॉर्म करे और अपने खेल को एन्जॉय करे।
यदि इस विश्व कप में टीम इंडिया के सफर की बात करें तो सफर की शुरुआत 8 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली है। भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें अपना पहला मुकाबला चेन्नई में खेलेंगी। टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के मैच को देखने के लिए लोगों में हमेशा से उत्साह रहा है दोनों ही टीम में एक दूसरे को कांटे का टक्कर देती हैं और मैच काफी रोमांचक होता है। इससे पहले टीम इंडिया को वॉर्म अप मैच भी खेलना है।