भारतीय युवा क्रिकेटर यशस्वी जयसवाल को कौन नहीं जानता, क्रिकेट की दुनिया में उन्हें लगभग 4 साल होने वाले हैं। इन 4 सालों में युवा क्रिकेटर यशस्वी जैसवाल ने आईपीएल के साथ टेस्ट मैच में भी बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया है और साथ ही काफी अच्छे पैसे भी कमाए है।
क्रिकेटर यशस्वी 2 साल से मुंबई में अपने परिवार के साथ एक किराए के 2BHK के फ्लैट में रहा करते थे। फिलहाल यशस्वी जैसवाल ने अपने परिवार को एक बड़ा सा 5BHK का फ्लैट गिफ्ट के तौर पर दिया है। यह फ्लैट मुंबई के थाने में स्थित है।
यशस्वी जायसवाल और उनके परिवार अभी उनके नए 5BHK के फ्लैट पर शिफ्ट हो गए है। जिसका फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। यशवी के भाई तेजस्वी ने एक रिपोर्ट में कहा कि यशस्वी को बचपन से ही सपना था कि उनके परिवार के पास एक खुद का बड़ा सा घर हो और वह सपना उन्होंने खुद साकार किया है।
आईपीएल से हो चुकी है इतने की कमाई
यशस्वी बहुत ही अच्छे लेफ्ट बल्लेबाज है। IPL के समय यशस्वी से अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला था। यदि यशस्वी के कमाई की बात की जाए तो राजस्थान रॉयल्स ने 2020 और 2021 में उन्हें ₹2.40 करोड़ में खरीदा था।
2022 से यशस्वी के कमाई में भी काफी बढ़ा इजाफा देखने को मिलता है, क्यूंकि 2022 और 2023 में राजस्थान रॉयल्स ने यशस्वी जायसवाल को चार करोड़ रुपए में खरीदा। वर्तमान में यशबी की कुल संपत्ति लगभग 23 करोड़ रुपये है।