Babar Azam Record: क्रिकेट की दुनिया में कुछ न कुछ नया होता रहता है. अभी हाल ही में एक चीज़ नयी हुई है. दरअसल ये रिकॉर्ड होता है टी-20 का. जी हाँ इस बार टी 20 में क्रिकेट में बाबर आजम ने विश्व रिकॉर्ड बनाया है. दरअसल अब बाबर टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज 10000 रन बनाने वाले बल्लेबाज के लिस्ट में आ गए हैं.
बता दे बाबर ने क्रिस गेल के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोडा है. यही हो क्रिस गेल ने 285 पारी में 10000 रन पूरे किए. यही नहीं बाबर ने केवल 271 पारी में इस खास मुकाम को हासिल किया है. आपको जानकर हैरानी होगी की ये रन बनाकर उन्होंने कोहली और गेल को भी पीछे छोड़ दिया है.
दरअसल विराट कोहली ने टी-20 में दस हजार रन 299 पारी में पूरा करने में पूरा सफल हो गए थे. इन्ही में से बाबर ने पीएसएल 2024 (PSL 2024) के छठे मैच में कराची किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान इस रिकॉर्ड को बनाने में सफलता हासिल कर ली है.
सबसे तेज T20 रन बनाने के रिकॉर्ड
- 271 पारी- बाबर आजम
- 285 पारी- क्रिस गेल
- 299 पारी- विराट कोहली
- 303 पारी- डेविड वॉर्नर
आपकी जानकारी के लिए बता दे बाबर ने कराची किंग्स के खिलाफ मैच में 6 रन बनाए ठीक वैसे ही वो टी-20 क्रिकेट में 10000 रन पूरा करने में सफल हुए. इसी के बाद कराची किंग्स के खिलाफ बाबर ने 72 रन की पारी खोल दी जिनमे उन्होंने 51 गेंद का सामना किया और 7 चौके और एक छक्के लगाएं.