Baboons Attacks On Leopard: सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए ये बात कोई नहीं जानता. अभी हाल ही में एक भयानक सी वीडियो तेज़ी के साथ वायरल हो रहा है. दरअसलये वीडियो है दक्षिण अफ्रीका के एक सड़क की. इस बीच एक तेंदुए पर लंगूरों के झुंड अचानक से हमला कर देता है. असल में ये घटना कैमरे में कैद हो जाती है. इसके बाद अब ये सोशल मीडिया पर तेज़ी के साथ वायरल हो रहा है. इन बंदर और तेंदुए के वजह से कई सारी गाड़ी भी कतार में खड़ी है.चलिए आपको पूरी वीडियो के बारे में बताते है.
लंगूरों ने मिलकर तेंदुए पर कर दिया हमला
आपकी जानकारी के लिए बता दे तेंदुए ने एक लंगूर को पकड़ा था. इस चीज़ को जब वहां मौजूद बाकी के लंगूरों ने देखा तो उन्होंने वापस आकर अपने दोस्त की मदद करने की सोची और लिए साथ आए और तेंदुए पर अचानक से झपट पड़ा. इस के बाद तो तेंदुआ खुद को बचाने के लिए भागता हुआ नजर आया. बता दे इस वीडियो को 30 साल के अकाउंटेंट रिकी दा फोंसेका ने स्कुकुजा शहर और त्शोकवाने पिकनिक स्थल के बीच शूट किया है. असल में ये वो जगह है जब विजिटर आम तौर पर सुबह के नाश्ते या डिनर के लिए रुकते हैं. चलिए आपको इस पूरी वीडियो को दिखाते है.