Do Remedies If troubled by ants, cockroaches and rats: सबके घरों में चींटी कॉकरोच और चूहों की भरमार होती है. ये ऐसे जिव है जिनके होने से घर की स्तिथि ही खराब हो जाती है. ये हर वक़्त किचन में धमा चौकड़ी मचाते है. ऐसे में इनसे होने वाली बिमारी और बार बार घर का बिखरना काफी ज्यादा मुश्किलें खड़ा करता है. अगर आप इन जानवरों से परेशान है तो टेंशन मत लीजिए. ऐसा इसलिए क्योंकि हम आपको कुछ घरेलू उपाय के बारे में बताएंगे जिसको जानने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे.
घर से चीटियों, कॉकरोच और चूहों को घर से भगाने का घरेलू उपाय
नमक
आपकी जानकारी के लिए बता दे नमक से चींटियां दूर भाग जाती है. आप नमक को पानी के साथ उबालकर घर के कोनो और चीटियों के ठिकाने पर छिड़कने से ये पल भर में गायब हो जाएंगे.
मिट्टी का तेल
आप कॉकरोच को भगाने के लिए आप मिट्टी की तेल की मदद ले सकते है. इसके लिए आपको एक स्प्रे बोतल में इसको भर लें. इसका आप छिड़काव कर दें.दरअसल कॉकरोच को मिट्टी के तेल की गंध से भाग जाते है.
लाल मिर्च से छुटकारा
लाल मिर्च का पाउडर चूहों का जानी दुश्मन है.आप इसको घर में हर जगह छिड़क दे.यकीन मानिए लाल मिर्च चूहों को बिलकुल पसंद नहीं होता है.