Huma Qureshi gets trolled: बॉलीवुड में एक के बाद एक कुछ न कुछ ऐसा हो ही जाता है जिससे एक्ट्रेस ट्रोलड हो जाती है. अभी हाल ही में कुछ ऐसा ही हुआ है. जी हाँ इस बार ये हुआ है एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के साथ. दरअसल हुआ ये कि एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की वेब सीरीज ‘दहाड़’ की स्क्रीनिंग के लिए आयी थी. उन्होंने इस इवेंट में एक व्हाइट कलर की शानदार ड्रेस पहनी थी.
यहाँ पर हुमा भी आती है और इन दोनों कि दोस्ती वाकई काबिले तारीफ़ है. ये दोनों एक्ट्रेस एक साथ कैमरे के सामने पोज़ भी करती है. इतना ही नहीं हुमा ने सबके सामने सोनाक्षी को किस भी किया. सब कुछ बिलकुल ठीक था लेकिन स्क्रीनिंग सोनाक्षी कि थी और सबकी निगाहें हुमा पर थी. चलिए आपको बताते हैं ऐसा क्यों.
दिखी बिना ब्रा के
मांझरा था कि हुमा ने इस इवेंट में ब्रा नहीं पहना था. आपकी जानकारी के लिए बता दे हुमा को सोशल मीडिया पर लोगों ने उनके ड्रेस के लिए खूब ट्रोल किया. एक यूजर ने लिखा कि हुमा को सोनाक्षी से ड्रेसिंग सेंस सीखनी चाहिए. तो वही कुछ लोग उन कम्प्येर उर्फी से करने लगे. तो वही कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्होंने कहा कि उन्होंने ऐसा जानकर किया है ताकि लोगों का ध्यान उन पार जाए. लोगों के इन कमेंट से साफ़ नज़र आ रहा था कि लोगों को हुमा का ये ड्रेस बिलकुल भी पसंद नहीं आया. आप भी जरा ये तस्वीर देखिए.