Girl Dance In Saryu River: सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ वायरल होते ही रहता है. अभी हाल ही में एक लड़की का वीडियो सोशल मीडिया अपर तेज़ी से वायरल हो रहा है. असल में लोग आज कल ये भी भूल गए हैं कि मंदिर और मस्जिद कहाँ है. दरअसल अभी हाल ही में जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमे राम की पैड़ी में फिल्मी गाने पर लड़की का रील बनाने का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद साधु-संतों ने नाराजगी जताई है. उनका साफ तौर पर कहना है कि जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन के साथ-साथ अयोध्या वासियों की है. चलिए आपको इस बारे में डिटेल में बताते है.
फिल्मी गाने पर लड़की के डांस का वीडियो हुआ वायरल
आपकी जानकारी के लिए बता दे दरअसल अयोध्या पुलिस कैमरे के सामने कुछ भी बोल नहीं रही है. लेकिन ऑफ दि रिकॉर्ड में कहा गया है कि वीडियो की जांच की हो रही है. असल में यह वीडियो सिमरन यादव नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया है. इस वीडियो में युवती श्री राम का भगवा झंडा लिए धार्मिक गीत गाते दिख रही है. इस वीडियो पर हंगामा होने के बाद सोमवार को सिमरन यादव इंस्टाग्राम अकाउंट से हटा लिया गया है.
इस वीडियो के वजह से संतों-महंतों में बहुत ज्यादा गुस्स है. उनका कहना है कि उस लड़की पर जल्द से जल्द कार्यवाही की जाए. साथ ही उन्होंने पुलिस प्रशासन से अपील की है कि ऐसी घटना दुबारा ना हो.