नई दिल्ली। डाक विभाग में नौकरी पाने की इच्छा रखने वालों के लिए अच्छी खबर है। इंडिया पोस्ट ने मणिपुर डिवीजन के लिए ग्रामीण डाक सेवकों (जीडीएस) (शाखा पोस्टमास्टर (बीपीएम)/सहायक शाखा पोस्टमास्टर (एबीपीएम)/डाक सेवक) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया हैय़ जो उम्मीदवार इन पदो को पाने के इच्छुक है वे लोग जारी की गई आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 जुलाई तय की गई हैं

जारी की गई नोटिफिकेशन के तहत इस भर्ती अभियान का लक्ष्य मणिपुर के उत्तर पूर्व क्षेत्र में शाखा डाकघरों (बीओ) में 263 शाखा पोस्टमास्टर और सहायक शाखा पोस्टमास्टर पदों को भरना है। मणिपुर भर्ती अभियान एक बड़े राष्ट्रव्यापी भर्ती अभियान का हिस्सा है जिसका उद्देश्य विभिन्न सर्किलों में शाखा डाकघरों (बीओ) में 12828 शाखा पोस्टमास्टर और सहायक शाखा पोस्टमास्टर पदों को भरना है. देश भर में जीडीएस भर्ती अभियान की प्रक्रिया 22 मई से शुरू हो चुकी है।

India Post GDS recruitment: शैक्षणिक योग्यता

डाक विभाग में भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का 10वीं कक्षा पास होना जरूरी है इसके साथ ही अभ्यर्थी को कंप्यूटर चलाने का ज्ञान होना चाहिए।

आयु सीमा

डाक विभाग में भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 11 जून, 2023 को 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट का प्रावधान है. इसके साथ ही अभ्यर्थी को

India Post GDS recruitment: आवेदन शुल्क

डाक विभाग में इन पदों पर भर्ती के लिए 100 रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है. हालांकि, सभी महिला आवेदकों, एससी/एसटी आवेदकों, पीडब्ल्यूडी आवेदकों और ट्रांसवुमेन आवेदकों से किसी भी तरह का शुल्क नही लिया जाएगा।

India Post GDS recruitment: कैसें करें आवेदन 

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं

यहां होम पेज पर खुद का रजिस्ट्रेशन करें।

फिर फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.

आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

फॉर्म का भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.