इन दिनों पॉवरफुल बाइक्स युवाओं के दिल की धड़कन बनी हुई हैं। बजाज से लेकर रॉयल एनफील्ड तक सभी बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियों ने इस सेगमेंट में अपनी बाइक उतार दी है। अब इसी सेगमेंट में Jawa 42 Cruiser Bike का नाम भी जुड़ गया है। जावा 42 के डबल डिस्क वेरिएंट की शुरूआती कीमत वर्तमान में 1 लाख 78 हजार 357 रुपए रखी गई है जो सभी टैक्स, इंश्योरेंस मिलाकर 2,05,922 रुपए हो जाती है।

बहुत से ऐसे युवा जो पैसे की कमी के चलते इस बाइक को नहीं ले सकते, उनके लिए कंपनी अब फाइनेंस सुविधा का ऑफर दे रही है। कंपनी द्वारा दी जा रही इस फाइनेंस सुविधा में आपको न्यूनतम 21,000 रुपए का डाउन पेमेंट देना होगा और उसके बाद बाकी रकम को ईएमआई के रूप में चुकाना होगा।

ये हैं Jawa 42 Cruiser Bike पर मिलने वाला फाइनेंस ऑफर

ऑफर के अनुसार आपको 21,000 रुपए की न्यूनतम राशि डाउन पेमेंट के रूप में देना होगा। बैंक आपको 1,84,922 रुपए का लोन देगा जिसके लिए आपको हर महीने 5,941 रुपए की 36 मंथली ईएमआई के रूप मे देने होंगे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस राशि पर 36 महीने की अवधि होगी जिस पर बैंक 9.7 प्रतिशत सालाना ब्याज वसूलेगा।

Jawa 42 Cruiser Bike में मिलेंगे ये फीचर्स

नई जावा 42 बाइक में 293 सीसी का इंजन है जो फ्यूल इंजेक्टेड लिक्विड कूल्ड तकनीक पर काम करता है। यह 27.33 पीएस की पावर जनरेट करता है, इंजन के साथ 6-स्पीड वाला गियरबॉक्स भी है। सबसे बड़ी बात यह बाइक 37.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है जो इसका सबसे बड़ा प्लस प्वॉइंट है।