नई दिल्ली: घर में रखी मंहगी चीजों की सफाई पर तो लोग अक्सर ध्यान देते है लेकिन घर के अंदर मौजूद कुछ चीजे ऐसी भी होती है जिस पर पका ध्यान बिल्कुल भी नही जाता है। और उन चीजों पर धूल कू परत ऐसी जम जाती है किवउसमें काले निशान पड़ जाते बृहै जिससे पूरे घर की शोभी बिगड़ जाती है। जीं हा हम बात कर रहे है आपके घर पर लगे सिलिंग फैन से लेकर स्वीच बोर्ड की, इन्हें समय समय पर साफ ना किया जाए तो इसमें जिद्दी मैल की परत ने से कालापन आ जाता है। जिससे घर की रौनक भी चली जाती है। यदि आपके स्वीचबोर्ड में भी लगे स्वीच बोर्ड पर जिद्दी मैल की परत जम गई है तो आज हम आपको कुछ ऐसे ट्रिक्स बताने जा रहे है जिसकी मदद से आप पुराने और मैले स्विच बोर्ड को मिनिटो में साफ करके उसे नए जैसा बना सकते हैं।

गंदे स्विच बोर्ड के पीले और काले जिद्दी दाग को साफ करने के लिए आपको बाहर से किसी मंहगी चीज को मंगाने की जरूरत नही है, इसकी सफाई आप घर बैठे बड़ी ही असानी के साथ कर सकते है। आइए जानते हैं कि किचन पर रखी किन चीजों से स्विच बोर्ड को साफ कर सकते हैं।

सबसे पहले करें पॉवर कट
स्विचबोर्ड की सफाई करने से पहले ये सबसे जरूरी है कि घर की बिजली का मेन कनेक्शन बंद कर दें।जिससे किसी भी प्रकार का की खतरा ना रहे। स्विचबोर्ड की सफाई करते समय अपने हाथों में रबर दस्ताने और पैरों में सूखे चप्पल पहनना न भूलें क्योंकि इससे आपकी पूरी सुरक्षा हो पाएगी।

 स्विच बोर्ड को साफ करने का तरीका

बेकिंग सोडा (Baking Soda)
स्विचबोर्ड को चमकाने के लिए घर पर रखा बेकिंग सोडा आपके लिए काफी अच्छा परिणाम दे सकता है। इसके लिए पहले आप एक कटोरी में बेकिंग सोडा लें लें और इसमें 1 चम्मच नींबू का रस निचोड़ कर मिला लें। अब पुराने टूथ ब्रश की मदद से पेस्ट को स्विच बोर्ड पर लगाकर रगड़ें, इससे बोर्ड अच्छी तरह साफ हो जाएंगे.

सफेद सिरका (White Vinegar)
स्विचबोर्ड को साफ करने में सफेद सिरके का इस्तेमाल बहुत कारगर उपाय है. इसके लिए 1 कप पानी में 2 चम्मच सिरका और 1 चम्मच नींबू का रस मिलाकर घोल बना लें. अब इस घोल में एक टूथब्रश या कपड़ा डुबोएं और इसे स्विचबोर्ड पर रगड़ें। इससे आपका स्विचबोर्ड में तुरंत चमक आने लग जाएगी।