Gadar 2 Sunny Deol Look: फिल्म तो ना जाने कितनी आती जाती रहती है. लेकिन कुछ ही फिल्म है जो हमारे दिल में जगह बना पाती है. उन्ही मूवी में से एक थी सनी देओल की. ये मूवी साल 2001 में रिलीज़ हुई थी. इसने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. एक बार फिर से करीब 22 साल बाद इस मूवी का दूसरा पार्ट ‘गदर 2’ भी रिलीज होने वाला है। असल में इस मूवी को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। हो भी क्यों ना फैंस ये मूवी एक बार फिर से परदे पर करीब 22 साल बाद सामने आ रही है।
Gadar 2 में Sunny Deol लुक
आपकी जानकरी के लिए बता दे सनी देओल एक बार फिर से करीब 22 साल बाद ‘गदर 2’ में अपने धाकड़ अंदाज़ में नज़र आने वाले है। इस स्टूडियो का एक टीजर रिलीज़ किया गया है जिसमें सेलेब्स को एक अलग अंदाज़ में से देखा गया है। इनके लुक्स को देखने के बाद तो जाइए पुरानी याद ताज़ा हो गयी है। इस लुक में उन्होंने चक्का उठाए हुए है.
चक्का से मचा बवाल
अगर आपने पुराना गदर देखा होगा तो आपको ये बात बता होगी की पुराने ‘गदर’ में सनी देओल ने हाथ से हैंडपंप उखाड़ा।तो वही इस नए गदर 2’ में वो बैलगाड़ी का चक्का उठाते नज़र आ रही है।