खबर वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट से सामने आई है। यहां पर शारजाह से आये एक यात्री के पास में से 49 लाख रुपये का सोना पकड़ा गया है। इसका वजन 840 ग्राम है। इस यात्री ने एयरपोर्ट पर उतरने से पहले सोने का कैप्सूल बनाकर अपने मलाशय में छुपा लिया था। पुलिस ने इस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया तथा इसके बाद में बड़ी मशक्कत के साथ सोने को व्यक्ति के मलाशय से बाहर निकाला। अब यात्री से पूछताछ की जा रही है।
शारजाह से आ रहा था यात्री
आपको बता दें कि शारजाह से एक विमान वाराणसी एयरपोर्ट पर आया था। विमान से उतरे यात्रियों की जांच कस्टम विभाग के अधिकारी कर रहें थे। जब विभाग की टीम को एक यात्री पर शक हुआ तो उसको सिक्योरिटी एरिया में ले जाकर जांच की गई। यात्री से पूछताछ भी की गई लेकिन उसने सही जवाब नहीं दिया।
जिसके बाद कस्टम विभाग के लोग यात्री को एक्स-रे के लिए ले गए। वहीं पैट यात्री के मलाशय में सोने का पता लगा। यात्री ने सोने का पेस्ट बनाकर उसको मलाशय में छुपा रखा था। इसके बाद में यात्री को डॉक्टर्स के पास ले जाया गया जहां काफी मशक्कत के बाद डॉक्टर्स ने यात्री के मलाशय से सोने को बाहर निकाला। अब यात्री से पूछताछ जारी है।