IPPB Vacancy: क्या आप भी किसी जॉब की तलाश में है? अगर हाँ तो ये खबर आपके लिए है. अभी हाल ही में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में जूनियर एसोसिए, असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर भर्ती निकली है. आपको बता दे की IPPB ने 41 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन भी है. आप इसकी और भी जानकारी और फॉर्म को ऑफिसियल वेबसाइट ippbonline.com के माध्यम से खरीद सकते है.
आप जब भी फॉर्म को डाउन लोड करें उससे पहले आप इससे अच्छे से पढ़ लें और समझ जाए की ये आपके हिसाब की है या नही. जी हाँ चली आपको इस बारे में थोड़ा डिटेल में बताते है और साथ ही फॉर्म फील करने की आखिरी तारिक बताते है.
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक भर्ती
- Junior Associate (IT): 15 Posts
- Assistant Manager (IT): 10 Posts
- Manager (IT): 9 Posts
- Senior Manager (IT): 5 Posts
- Chief Manager (IT): 2 Posts
लास्ट डेट
आपकी जानकारी के लिए बता दे इन पद के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 28 फरवरी, 2023 है. आप इस बात का ध्यान रखें की जैसे ही डेट खत्म होजाएगा आपकी एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं की आएगी. साथ ही आप इस बात का ध्यान भी रखें की इस पोस्ट के लिए आपका चयन इंइंटरव्यू के आधार पर होगा.
अगर आपके भरे गए जानकारी में कोई भी गलती पायी गयी तो आपका फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जाएगा. इसलिए फॉर्म को फील करने से पहले आप इस बात को जरूर जान लें.