महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। संगम में स्नान और धार्मिक अनुष्ठानों के साथ-साथ इस बार महाकुंभ में बाबाओं की अनोखी मौजूदगी चर्चा का विषय बनी हुई है। इनमें से एक खास नाम है ‘आईआईटी वाले बाबा’ का जो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। आईआईटी बाबा जिनका असली नाम अभय सिंह है वाराणसी के जूना अखाड़े से ताल्लुक रखते हैं। बताया जाता है कि वे आईआईटी से पढ़ाई करने के बाद संत बने। बाबा अपनी अनोखी पहचान और साधना के कारण हमेशा से लोगों के आकर्षण का केंद्र रहे हैं। महाकुंभ में वह कई दिनों से जूना अखाड़े में रह रहे थे।
वायरल वीडियो ने बटोरी सुर्खियां
हाल ही में आईआईटी बाबा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है। इस वीडियो में बाबा प्रसिद्ध भजन ‘मेरा भोला बड़ा भोला’ पर झूमते और नाचते हुए नजर आ रहे हैं। उनके साथ एक और साधु भी आनंद से नाचते दिख रहे हैं। वीडियो में बाबाओं का यह अलग अंदाज देख श्रद्धालु और दर्शक भी हैरान भी हैं। माना जा रहा है कि यह वीडियो जूना अखाड़े से लिया गया है।
बाबा की अचानक गैरमौजूदगी बनी पहेली
वीडियो के वायरल होने से पहले आईआईटी बाबा की अचानक गैरमौजूदगी को लेकर भी चर्चाएं हो रही थीं। वे अचानक अखाड़े से गायब हो गए थे जिससे सोशल मीडिया पर अटकलों का दौर शुरू हो गया। कुछ लोगों ने उनके लौटने की उम्मीद जताई तो कुछ ने इसे उनकी साधना का हिस्सा बताया। आईआईटी बाबा के अनोखे व्यक्तित्व और वायरल वीडियो ने उन्हें महाकुंभ का आकर्षण बना दिया है। श्रद्धालु अब न केवल उनकी झलक पाने के लिए उत्सुक हैं बल्कि उनके बारे में अधिक जानने की कोशिश कर रहे हैं।