Akshara and Nirahua Romance: आज कल निरहुआ के गाने सोशल मीडिया पर कुछ ज्यादा ही तहलका मचा रहे हैं. अभी हाल ही में उनका एक और गाना सोशल मीडिया पर तेज़ी के साथ वायरल हो रहा है. इस बार उन्होंने स्क्रीन आम्रपाली के साथ नहीं बल्कि भोजपुरी सिनेमा कि जान अक्षरा सिंह के साथ किया है. इन दोनों को बहुत कम स्क्रीन शेयर करते हुए देखा जाता है. लेकिन जब भी ये दोनों स्क्रीन शेयर करते है आग लग जाती है.

अभी जो वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है उसमे ये दोनों एक दूसरे के साथ डांस और रोमांस करते हुए दिख रहे हैं. दरअसल इस वीडियो में अक्षरा सिंह ने गुलाबी रंग की खूबसूरत नाइटी पहनी हुई है. इसमें आपको उनको देखने के बाद पसीना ना जाएगा. दरअसल दोनों के इस रोमांस को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं.

Raati Ke Dedh Baje | Dinesh Lal Yadav 'Nirahua', Akshara Singh | Jaan Lebu Ka | Full Movie Song

इन दोनों का जो गाना वायरल हो रहा है वो गाना है “राति के डेढ़ बजे”. इस गाने को दिनेश लाल यादव और प्रियंका सिंह ने मिलकर गया हैं. आशुतोष तिवारी ने इसको लिखा हैं. वही ओम झा ने इसका म्यूजिक दिया हैं. इस गाने को निरहुआ और अक्षरा सिंह पर फिल्माया गया हैं.