Silver Stone: आप सबने चमकीले पत्थर के बारे में तो जरूर सुना होगा. लेकिन आज हम आपको किसी कहाँ के बारे में नहीं बता रहे है. जी हाँ इस बार राजथान में एक चांदी का पत्थर मिला है. आपकी जानकारी के लिए बता दे राजस्थान के अलवर जिले के रैणी उपखंड इलाके के बीलेटा पाटन गांव के पहाड़ से एक चमकीला पत्थर निकला है.

असल में बीते काफी समय से यह मामला खासा चर्चा का विषय बना हुआ है. अलवर के राजर्षि कॉलेज के रासायन शास्त्र के प्रोफेसर डॉ. रामानंद यादव ने इन्ही पत्थर पर रिसर्च किया है. प्रोफेसर यादव ने ये दावा किया है की पत्थर में 82.50 फीसदी लेड धातु मौजूद है. असल में पत्थर में 12.20 फीसदी सल्फर, 0.8 फीसदी चांदी, 1.7 फीसदी आयरन और 0.5 प्रतिशत मैगनीज मिला है.

दरअसल अलवर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा का कहना है कि उनकी ओर से कोई भी सुरक्षा व्यवस्था पहाड़ पर नहीं लगाई गई है. सुरक्षा व्यवस्था के कोई भी निर्देश उन्हें ऊपर से भी नहीं मिले हैं. साथ ही उन्होंने ये भी बताया है कि उन्हें चांदी या अन्य कोई धातु या पदार्थ के रूप में पत्थर में पाए जाने की सरकार और अन्य किसी भी विभाग से जानकारी नहीं मिली है. ऐसे में बिना किसी जानकारी के पुलिस का कोई इंतजाम नहीं किया गया है.

आपकी जानकारी के लिए बता दे असल में रसायन शास्त्री डॉ. रामानंद यादव ने बताया है कि शहर से 50 किलोमीटर दूर बिलेटा पाटन गांव के पहाड़ में मौजूद इन पत्थरों की लैब में जांच कराई गई. इस जांच में पाया गया है कि चांदी के साथ साथ लेड जैसी कीमती धातु के प्रमाण मिले हैं. आखिर इन पत्थर में सच में चांदी के अंश है या नहीं ये तो रिसर्च के बाद ही पता चलेगा. लेकिन अगर ऐसा होता है तो ये बहुत ही फायदे वाली बात होगी.