Akanksha Puri And Jad: बिग बॉस ओट हो या बिग बॉस लोगों को बहुत पसंद होता है. इसकी TRP भी बहुत ज्यादा आती है. अभी हाल ही में बिग बॉस OTT शुरू हुआ है. इस बार के बिग बॉस OTT एक बार फिर से सुर्ख़ियों में है. अभी कुछ ही दिन पहले जद हदीद और मनीषा रानी के बीच फ्रेंच किस को लेकर बात हो रही थी. आप सब तो जानते ही होंगे कि मनीषा के घर के अंदर शुरुआत से ही जद के साथ फ्लर्ट कर रही हैं. इसी के बाद जद ने मनीषा से फ्रेंच किस की डिमांड की थी. इस डिमांड की बात पर मनीषा ने कहा कि ये इंडिया है बाबू, यहां कुछ नहीं चलता. लेकिन एक बार फिर से फ्रेंच किस को लेकर चर्चे में है. बस बदला है तो मनीषा की जगह. इस बार मनीषा की जगह आकांक्षा है.

किया फ्रेंच किस

आपकी जानकरी के लिए बता दे एक टास्क के दौरान जद और आकांक्षा ने एक दूसरे को करीब 30 सेकंड के लिए फ्रेंच किस किया. जी हाँ, लेकिन बवाल किस के बाद शुरू हुआ है. दरअसल कुछ दिन पहले खुद जद ने आकांक्षा को कहा था कि वो उन्हें किस करना चाहते है. पर जब किसी टास्क के दौरान फ्रेंच किस हो गया तो जद ने कहा कि आकांक्षा एक अच्छी किसर नहीं है. इसी बात को लेकर कई सरे लोग जद को ट्रोल करने लगे. आप भी ये वीडियो देखिए.