AIIMS Recruitment 2023: क्या आप भी उन लोगों से हैं जो जॉब की तलाश में हैं. अगर हाँ तो ये लेख आपके लिए है. अभी हाल ही में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी की AIIMS में नौकरी है. ये नौकरी पटना में है. आपकी जानकारी के लिए बता दे एम्स पटना ने ग्रुप ए, बी और सी के 600 से ज्यादा पदों पर भर्ती है. अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो इस के लिए फॉर्म फील करके आना चाहिए तो एप्लिकेंट को एम्स पटना की वेबसाइट https://aiimspatna.edu.in/ पर जाकर फील करना है. इस का नोटिफिकेशन 26 अप्रैल 2023 को जारी किया गया है. आप इस फॉर्म को 4 जून 2023 तक फील कर सकते हैं.

Patna AIIMS Recruitment 2023

कुल पद : 644

Details Of Posts

ग्रुप A – 11
ग्रुप B – 265
ग्रुप C – 382

Age limit

आपकी जानकारी के लिए बता दे ग्रुप ए कैटेगरी के पद पर भर्ती के लिए उम्र 21 से 50 साल की है.
ग्रुप बी के लिए 18 से 45 साल तक है
ग्रुप सी के लिए 18 से 35 साल तक है

qualification

आपकी जानकारी के लिए बता दे APPLICANT 10वीं/12वीं, डिप्लोमा/डिग्री/पीजी/पीएचडी की डिग्री होनी चाहिए.

JOB Profile

वरिष्ठ प्रोग्रामर, उप चिकित्सा अधीक्षक, जनसंपर्क अधिकारी, वरिष्ठ आहार विशेषज्ञ, आयुष चिकित्सा अधिकारी, लेखा अधिकारी, जन स्वास्थ्य परिचारिका, चिकित्सा सामाजिक कार्यकर्ता, योग प्रशिक्षक, निजी सचिव

salary

सेलेक्ट होने वाले एप्लिकेंट को 18,000 रुपये से लेकर 2,08,700 रुपये प्रतिमाह का वेतन मिलेगा.

कैसे होगा सिलेक्शन

जो एप्लिकेंट इस फॉर्म को फील करेंगे उन्हें लिखित परीक्षा, कौशल परीक्षा, दस्तावेज़ सत्यापन, चिकित्सा परीक्षा देना होगा और उसके ऊपर रिजल्ट आधारित होगा.

हरियाणा-दिल्ली

हरियाणा और दिल्ली में भी ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस झज्जर में भी 281 Non Teaching पदों पर भर्ती निकली है. इसके लिए आप आवेदन AIIMS दिल्ली की आधिकारिक वेबसाइट aiims.edu पर जाकर कर सकते है. आप इसे 13 मई 2023 शाम 5 बजे तक अप्लाई कर पाएंगे.