People Eat Kachori Worth Rs 15 lakh Every Day In Rajasthan: क्या कोई आदमी कचोरी समोसे बेचकर लाखों कमा सकता है, आप में से ज्यादा तर लोगों का जवाब ना होगा. लेकिन ये बात बिलकुल सच है. दरअसल राजस्थान के अलवर शहर में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. जी हाँ राजस्थान के अलवर में रोजाना लगभग 1 लाख की संख्या में लोग कचौरी, समोसे, आलूबड़े या अन्य नमकीन आसानी से खत्म कर जाते हैं.

दरअसल हर जगह का अपना एक अलग जायका होता है जो लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आता है. ऐसा ही कुछ राजस्थान के साथ भी है. राजस्थान के अलवर की कचौरियों में स्वाद ही कुछ ऐसा होता है कि हर कोई इसका दीवाना हो जाता है. यही नहीं असल में ये शहर कुछ खास है. यहाँ पर लोग अलग अलग स्थानों से सिर्फ अलवर की कचौरियों का स्वाद लेने आते हैं. आप भी अगर यहाँ पर एक पर खा लें तो आपको भी आदत पड़ जाएगी.

यहाँ करें ट्राई

आपकी जानकारी के लिए बता दे इस शहर के चौराहों पर सुबह सुबह बनने वाली गर्मागर्म कचौरियों की खुशबू दूर तक चली जाती है. यहाँ पर लोगों के कदम खुद ही रुक जाते है. आप भी अगर इसे खाना चाहते है तो आप इसे यहाँ ट्राई कर सकते है. आपको ये अलवर शहर में होपसर्कस, पुलिस कंट्रोल रूम, अशोका टाकीज, काशीराम का चौराहा, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, नंगली सर्किल, भगत सिंह, जेल का चौराहा पर कई सारी ठेली दिखनी शुरू हो जाएगी.

इस शहर के कचौरी विक्रेताओं ने खुद बताया कि वहां पर एक ही दिन में करीब 1 लाख से ज्यादा कचौरी, समोसा, ब्रेड पकोड़े, मिर्च बड़ा बिक जाते हैं. यही नहीं यहाँ पर एक कचौरी, समोसा, ब्रेड पकोड़े, मिर्च बड़ा की कीमत लगभग 15 से 20 रुपए है. ऐसे में आप खुद अंदाज़ा लगा लीजिये की यहाँ पर लोगों की कितनी कमाई होती होगी.आपको इन कचोरी के साथ चटनी और हींग का पानी भी देते हैं.