Bleach At Home: खूबसूरत दिखना सबकी एक चाहत है. सबसे ज्यादा खूबसूरत तो लड़कियां दिखना चाहती है. इसके लिए वो ब्यूटी पार्लर जाती है और महंगे महंगे ट्रीटमेंट कराती है. उन्हें लगता है की इससे उनके चेहरे पर चमक आता है. ज्यादातर महिलायें पारलर में जाकर हमेशा ब्लीच कराती है. ऐसा ऐसा करने से चेहरे पर एक चमक दिखाई देती है. लोग अपने चेहरे से कालेपन को हटाने के लिए ब्लीच कराते है.

लेकिन ब्लीच करना आपके सिकन के लिए बिलकुल अच्छा नहीं होता. इससे चेहरे पर पिंपल आने लगते है. ऐसे में अगर आप भी जानना चाहते हैं की ऐसा क्या करें जिससे आपको ब्लीच भी नहीं करना पड़े तो पढ़े ये खबर. इसमें हम आपको घर के कुछ ऐसे नुस्खे बतांएगे जो बिलकुल भी ब्लीच से कम नहीं है. चलिए आपको इसके बारे में बताते है.

मुल्तानी मिट्टी और नींबू

आपकी जानकारी के लिए बता दे मुल्तानी मिट्टी एक ऐसी चीज है जिसमे आपको कई घरेलू नुस्खे बताते है. इसका यूज़ कर के आप अपनी त्वचा की बाहरी सतह से आयल से गन्दगी निकल जाती है. बता दे मुल्तानी मिट्टी चेहरे से ब्लैकहेड्स, व्हाइट और डेड स्किन को दूर करती है. साथ ही अगर आप की स्किन ऑयली है तो मुल्तानी मिटटी से अच्छा कुछ और हो नहीं सकता. इसके लिए आपको मुल्तानी मिटटी का पेस्ट बनाए और उसमे कुछ नींबू की बूँद डाली. इसे आप अपने चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट के लिए रखें और धो लें.

खीरा और पुदीना

दूसरा तरीका है खीरा और पुदीना. असल में ये आपके स्किन को हाइड्रेट करता है और सन टैनिंग को दूर करता है. इसके लिए आपको सबसे पहले पुदीना की पत्तियों को अच्छे से पीसना है और फिर इसमें खीरा पीसकर मिला लेना है. इसके बाद आपको इसमें नींबू की दो बूंद डालकर इसे उस एरियाज पर लगाना है जहाँ आप चमकाना चाहते हैं