Video Message: सब कुछ अपग्रेड हो रहा है. ऐसे में व्हाट्सएप भी कई सारे फीचर्स लेकर आ रहा है. व्हाट्सएप ने इस साल कई फीचर्स नए लाए है. बता दे कि अभी पिछले 7 महीनों में कई फीचर्स रोलआउट किए गए हैं. अब एक फिर से व्हाट्सएप ऐप एक नया फीचर लेकर आया है. जी हाँ दरअसल iOS पर एक वीडियो मैसेज का फीचर शुरू कर रहा है. इस बात को खुद कंपनी ने आधिकारिक चेंजलॉग में कहा है. आप चैट में इंस्टेंट वीडियो मैसेज रिकॉर्ड कर सकते हैं. यही नहीं इस वीडियो को स्विच करने के लिए आपको चैट में माइक्रोफोन आइकन पर टैप करके इस फीचर को एक्सेस कर सकते है.
शेयरिंग सपोर्ट
आपकी जानकारी के लिए बता दे इस प्लेटफॉर्म पर आप वीडियो कॉल में स्क्रीन शेयरिंग के लिए सपोर्ट जारी कर दिया गया है. इस वीडियो कॉल को शुरू करने से यूजर्स को एक नया “स्क्रीन शेयर” बटन दिखाई देगा. असल में कंपनी का कहना है कि ये फीचर आने वाले हफ्तों में शुरू हो जाता है. दरअसल पिछले महीने में मैसेजिंग प्लेटफ़ॉर्म ने आईओएस पर वीडियो कॉल और अज्ञात कॉलर्स ऑप्शन के लिए लैंडस्केप मोड सपोर्ट को रूप से शुरू कर दिया गया है.
साइलेंस भी मिलेगा
बता दे यूजर्स सेटिंग्स में जाकर अपनी प्राइवेसी में कॉल के ऑप्शन पर क्लिक करना है. अगर कोई आपको अज्ञात कॉल करने वालों को साइलेंस करते हैं. इस नए डिवाइस पर स्विच करते समय आपको फुल अकाउंट हिस्ट्री को मूल रूप से ट्रांसफर करने की क्षमता जारी कर दी गयी थी. असल में सेटिंग्स के चैट ऑप्शन में जाकर ट्रांसफर चैट को आईफोन में नेविगेट करके एक्सेस कर सकते है. इससे आपको नेविगेशन के साथ रीडिज़ाइन किया गया है. इसे स्टिकर ट्रे और अधिक अवतारों सहित स्टिकर का एक बड़ा सेट भी लॉन्च कर दिया गया है.