Athiya Shetty Trolled For Not Wearing Mangalsutra And Sindoor: अभी हाल ही में बॉलीवुड के गलियारे में शादियां हुई है. कुछ दिनों पहले ही बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी और इंडियन क्रिकेट टीम के खिलाड़ी केएल राहुल इन दिनों खूब चर्चा में है. इस बार इनकी वजह अफेयर नहीं बल्कि शादी है. इन दोनों की शादी हो गयी है. इन दोनों ने 23 जनवरी को खंडाला के फार्महाउस में शादी की. इस वेडिंग को काफी प्राइवेट रखा गया और इसमें सिर्फ करीबी मेंबर्स को ही शामिल किया गया था.
इसी बीच अथिया ने शादी के बाद पहली पब्लिक अपीयरेंस दी. लेकिन इस बार आथिया लोगों को भायी नहीं. जी हाँ नई-नवेली दुल्हन का सादा लुक देख सब हैरान रह गए. आथिया का ये लुक इतना नार्मल था की उन्होंने ना तो मांग में सिंदूर लगाया था और ना ही गले में मंगलसूत्र पहना था.
लोगों ने कर दिया ट्रोल
आपकी जानकारी के लिए बता दे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में Athiya Shetty एक सैलून से बाहर निकल रही है. इस दौरान उनके हाथों पर मेहंदी देखी गयी. एक्ट्रेस ने डेनिम और शर्ट पहन रखा था जो बहुत कैजुअल और सादे था. पपाराजी के लोगों ने उन्हें बधाई दी लेकिन एक्ट्रेस ने कुछ खास रिेएक्ट नहीं किया. इस पर लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल कर दिया.
प्री वेडिंग शूट के फोटोज हुए वायरल
दरअसल अथिया और केएल राहुल दोनों ने ही अपने इंस्टाग्राम पर प्री-वेडिंग फंक्शन की फोटोज को शेयर किया है. दोनों इस फंक्शन में बहुत ही खूबसूरत नज़र आ रहे है. दोनों की फोटोज को देख कर ऐसा लग रहा है दोनों एक दूसरे में खोएं हुए है.
IPL के बाद होना है केएल राहुल और अथिया शेट्टी का रिसेप्शन
अब शादी को तो खुद ही सुनील शेट्टी ने कंफर्म कर दिया है. लेकिन सुनील शेट्टी ने डेट तो नहीं बताया लेकिन मीडिया कवरेज में इस बात को बता दिया है कि केएल राहुल और अथिया शेट्टी का रिसेप्शन IPL खत्म होने के बाद होना है. सुनने में आ रहा है की इस रिसेप्शन में फिल्म और खेल जगत की कई सारी हस्तियां शामिल होने वाली है.