Time Traveller : आप में से कोई है जिसे ये पता हो की तीसरा विश्वयुद्ध कब होने वाला है? नही जानते तो अब जान लीजिए क्योंकि एक शख्श ने बताया है की वो टाइम ट्रेवल कर के आया है ऐसे में उसे पता है की विश्व युद्ध तीसरा होने कब वाला है. चलिए आपको बताते है की पूरी बात क्या है.

क्या बताया शख्श ने

आपकी जानकारी के लिए बता दे शख्श ने बताया है कि वो एक टाइम ट्रैवलर है. उसने दावा किया है कि उसने भविष्य में जाकर दुनिया देखी है.यही नहीं उसने तीसरे विश्वयुद्ध को लेकर एक भविष्यवाणी भी की है.लेकिन वो कितना सच बोल रहा है ये बात कोई नहीं जानता है.जिस शख्श ने ये भविष्यवाणी की है उसका नाम एनो अलारिक है. ये टाइम मशीन में बैठकर आया था. इस शख्श के मुताबिक़ वर्ल्ड वॉर 3 सिर्फ 2 साला दूर है.असल में यह नाटो देश पर हमले के साथ शुरू होगा जो रूस करेगा.यही नहीं उस शख्श ने दावा किया है कि साल 2025 के अंत तक विश्वयुद्ध शुरू हो जाएगा. इस शख्स ने अपना अकाउंट भी साइकल मीडिया पर बना रखा है. यही नहीं उसने ये भी भविष्यवाणी कि है की अगला अमेरिका का प्रेजिडेंट रॉन डिसेंटिस होंगे.