नई दिल्ली। सावन का महिना आ चुका है और चारों और तेज बारिश के होने की संभावनाए भी जताई जा रही है। कुछ राज्य जैसे यूपी, बिहार, दिल्ली समेत कई जगहों पर बारिश का दौर जारी है। लेकिन राजधानी दिल्ली के साथ आसपास के इलाकों में आज यानी 6 जुलाई को भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। दिल्ली, यूपी से लेकर बिहार तक में झमाझम बारिश की वजह से गर्मी से राहत मिली है।

भारी बारिश की अंशका देखतेहुए अब मुंबई में‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया गया है। तो वही दूसरी ओर, रायगढ़ के लिए ‘रेड’ अलर्ट जारी किया गया है। और अगले पांच दिनों तक पूरे गुजरात में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग की मानें तो अगले 5 दिनों में अहमदाबाद में भारी वर्षा होने की संभावना है। भारी बारिश के चलते गोवा और केरल के  स्कूलों को बंद कर दिया गया हैं।

केरल में भारी बारिश की चेतावनी 

केरल के कई हिस्सों में भारी बारिश का मंजर देखने को मिला है। जिससे यहां के कई जिलों में स्कूलों की छुट्टी कर दी गई। तेज हवा वारिश से पेड़ों के उखड़ने के साथ नदी का पानी उफनने लगा है। अगले कुछ घंटे में कासरगोड, कन्नूर, वायनाड, कोझिकोड, पलक्कड़, त्रिशूर, एर्नाकुलम, कोट्टायम, पथानामथिट्टा, अलाप्पुझा में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।