सोशल मीडिया पर रातों रात सिंगर बनी रानू मंडल ने एक बार फिर से सोशल मीडिया पर गदर मचा दिया हैं। जिसको देख हर कोई हंस हंस के लोटपोट होकर हंसने पर माबूर कर दिया हैं। इस वीडियो ने काफी कम से समय में इंटरनेट पर तहलका मचा करके रख दिया हैं। इस वीडियो में रानू मंडल ने फिल्म “पुष्पा” जो बेहद हिट रही थी। जिसमें रश्मि मंदाना और अल्लू अर्जुन ने काम किया था। जिनकी ये फिल्म काफी सुपर डुपर हिट हुई थी। इसी फिल्म का एक गाना “श्रीवल्ली” ने हर किसी को दीवाना बना दिया था। इसी गाने पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा हैं।
इस वीडियो में रानू मंडल ने अपने ड्रेसिंग से सबसे पहले सबको हंसने पर मजबूर कर दिया हैं। इसके बाद तो वह हाथ में लकड़ी लिए बगीचे के बीच जिस तरीके से डांस स्टेप्स कर रही थी। उसको देख हर कोई लोटपोट हो कर हंस रहा है। उनका यह अटपटा अंदाज इंटरनेट पर एक जोक का विषय बन गया है। हर कोई इस वीडियो का काफी मजाक भी उड़ा रहा है। वही यह वीडियो हर किसी को खूब हंसा रहा है। अपने फनी और अटपटे अंदाज से रानू मंडल श्रीवल्ली गाने पर अतरंगी डांस स्टेप से सबको खूब एंटरटेन कर रही हैं। वही रानू मंडल का ये फनी वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है। आप भी डालें एक नजर यहां।