Sapna Choudhray: सपना चौधरी के गाने सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल होते है. पहले वो स्टेज शो के जरिये खूब कमाती थी और अब वो गाने में डांस कर वायरल होती है. लेकिन आज भी सपना के पहले किए स्टेज शो के वीडियो वायरल होते है. अभी भी हो रहे है. अभी हाल ही में एक वीडियो तेज़ी के साथ वायरल हो रहा है. उसमे भी सपना जबरदस्त ठुमके लगा रही है. यही नहीं इस वीडियो में तो बूढ़े भी नाच रहे है.चलिए आपको इस गाने के बारे में डिटेल में बताते है.

घूंघट का फटकारा गाना हुआ वायरल

आपकी जानकारी के लिए बता दे सपना चौधरी का एक गाना सोशल मीडिया पर तेज़ी के साथ वायरल हो रहा है. इस गाने का नाम पुराना गाना ‘घूंघट का फटकारा’ है. उन्होंने इस गाने को नील रंग का दुपट्टा और पिंक कलर सूट पहना हुआ है. इसमें आपको उनके खतरनाक डांस मूव्स दिखाएं है. उनकी लचकाती-बलखाती कमर देख सब हैरान रह गए है. यही नहीं इस वीडियो में सब सपना को देख कर झूम रहे है. चलिए आप भी उनके डांस का वीडियो दिखाए.

Sapna Dance :- Ghunghat Ka Fatkara I Sapna Chaudhary I Haryanvi Dance Song 2023 I Tashan Haryanvi

इस गाने को sontek नाम के यूट्यूब पर अपलोड किया गया है. इस वीडियो को अब तक कई सारे लोगों ने लाइक कर दिया है. साथ ही इस वीडियो को अब तक लाखों व्यूज मिल चुके है.