नई दिल्ली। पति पत्नि का रिश्ता विश्वास की डोर से टिका होता है। जहां दोनों पहिए एक साथ चलकर जिंदगी के हर पड़ाव को बड़ी ही असानी से पार कर जाते है। लेकिन कभी कभी एक पहिए सही ना चलने से जिंदगी की गाड़ी लड़खड़ा जाती है। ऐसा ही कुछ उत्तर प्रदेश में देखने को मिला। जहां एक शख्स ने अपनी पत्नी को पढ़ा-लिखाकर उसे अफसर के दर्जे तक पहुचाने में जी-जान एक कर दिया, लेकिन बदले में उसे जो मिला, वो दिल -दहला देने वाला था। प्रयागराज में पति-पत्नी से जुड़ा जो मामला सामने आया है वो पूरे देश में एक चर्चा का विषय बन चुका है.

यह बात सच है कि सफलता के नशे में इंसान इतना चूर हो जाता है। कि वो अच्छे बुरे की पहचान खो देता है। ऐसा ही कुछ हुआ प्रयागराज के एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के साथ देखने को मिला, जिसने अपनी पत्नी को पढ़ाया-लिखाया और शादी के बाद पीसीएस अफसर बना दिया।

सफाईकर्मी आलोक से तलाक की मांग

बताया जा रहा है कि ज्योति का जिससे प्रेम प्रसंग चल रहा है वो गाजियाबाद में होम गार्ड कमांडेंट के पद पर तैनात है। ज्योति को पाने के लिए उसने अपनी पत्नी को तलाक देने की अर्जी भी कोर्ट में दे दी है. इतनी ही नही ज्योति भी अब आलोक से तलाक की मांग कर रही है. जानकारी के लिए बता दें कि सफाई कर्मचारी पति आलोक ने जब इसकी शिकायत की तो डीजी होम गार्ड वीके मौर्य ने इस मामले की जांच प्रयागराज के डिप्टी कमांडेंट जनरल संतोष कुमार को सौंपी दी।

डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होम गार्ड से हुआ अफेयर

आलोक और ज्योति की जिंदगी काफी अच्छी तरह से चल रही थी, लेकिन इसी बीच साल 2020 में ज्योति की मुलाकात होम गार्ड कमांडेंट मनीष दुबे से हो गई। और दोनों के बीच की यही मुलाकात प्यार में बदल गई। जब इस बात की भनक पति आलोक मौर्य को हुई, तब उसने अपनी पत्नी की मोबाइल चेक किया। जिसमें जो बात सामने आई उसके होश उड़ गए।

आलोक ने बताया कि 2020 में ज्योति का परिचय गाजियाबाद में तैनात डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होम गार्ड से हुआ। दोनों में बातचीत जब लगातार होने लगी, तब इस बात का मुझे शक हुआ। इसके बाद जब मोबाइल में चेक किया तो फेसबुक जो लॉगइन करना भूल गईं थी। जिससे कई जानकारी सामने आई। दोनों के बीच के अश्लील चैट देख कर मेरा माथा ठनक गया। जब मैने इस बात का विरोध किया तो पत्नि ने मारपीट की और जेल भेजने की धमकी दे डाली। 22 दिसंबर 2022 को आलोक ने दोनों को होटल मैरियट लखनऊ में रंगे हाथ पकड़ लिया।  फिर जब वहां पहुंचकर इसका विरोध किया तो दोनों ने उस पर हमला कर दिया।