Oops, Moment Of Shahrukh Khan Wife’s: बॉलीवुड में एक्ट्रेस हमेशा ही OOPS MOMENT का शिकार होती है. एक्ट्रेस कितना भी बचना चाहें लेकिन बच नहीं पाती है. शायद इसलिए क्योंकि इनके ऊपर हमेशा ही कैमरा रहता है. ऐसे में एक बार अगर ये कैमरा में कैद हो गया तो लोग एक्ट्रेस को ट्रोल भी कर देते है. अभी हाल ही में ऐसा एक एक्टर की वाइफ के साथ हुआ है. जी हाँ इनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी के साथ वायरल हो रहा है.
दरअसल अभी हाल ही में शाहरुख़ खान की पत्नी opps मोमेंट का शिकार हो गयी है. शाहरुख़ खान की पत्नी गौरी खान ने कैमरा के सामने खुद को बहुत बचाने की कोशिश की पर असल में ऐसा हो नहीं पाया. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ऊप्स मोमेंट का शिकार हुई गौरी खान
आपकी जानकारी के लिए बता दे गौरी खान को पैपराजी ने मुंबई के किसी जगह पर स्पॉट किया. इस दौरान उन्होंने ओवरसाइज़ डेनिम जैकेट के साथ लूज प्रिंटेड ड्रेस पहनी हुई थी. इन सब के साथ उनके हाथ में एक डिजाइनर हैंडबैग देखा गया. इसी वक़्त गौरी खान का ऊप्स मोमेंट का शिकार हुई. दरअसल होता ये है की जैसे ही वो अपनी कार की तरफ बढ़ती है तो उनकी जैकेट सड़क पर मौजूद पोल में फंस जाती है. खुद के साथ ऐसा होता देख गौरी खान और उनकी फ्रेंड्स भी मुस्कुरा देती है. इसके बाद गौरी खान फंसे कपड़े को पोल से निकालकर आगे बढ़ जाती है. और इसी दौरान वो opps मोमेंट का शिकार हो गयी.