दूसरे वनडे जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा भूल गए कि वे बॉलिंग या बैटिंग लेना चाहते हैं। थोड़ी देर बाद उन्हें याद आया की उन्हें बॉलिंग लेनी है। इसके बाद वे “गज़नी” के नाम से काफी चर्चित हो गए हैं। इसी बीच विराट कोहली के एक पुराना इंटरव्यू काफी वायरल हो रहा है। जिसमें वे रोहिर शर्मा की इस भूलने की आदत पर की ओर इशारा करते नजर आ रहें हैं।
विराट की बात हुई सही साबित
हालांकि रोहित शर्मा का पहले बॉलिंग करने का फैसला सही साबित हुआ। इस मैच में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने मात्र 108 रनों पर कीवी टीम को ढेर कर दिया। परंतु रोहिर शर्मा का पीछा यह मोमेंट नहीं छोड़ रहा है। सोशल मीडिया पर बहुत से लोग इस बात पर रिएक्ट कर रहें हैं। वहीं इसी दौरान विराट कोहली का एक पुराना इंटरव्यू काफी वायरल हो रहा है। जिसमें उनकी बात सच होती नजर आ रही है।
Virat Kohli was spot on about Rohit Sharma's habit of forgetting things ? pic.twitter.com/KgMEnghvkj
— CricketGully (@thecricketgully) January 21, 2023
विराट का पुराना इंटरव्यू हो रहा है वायरल
बता दें कि कुछ समय पहले कोहली ने जतिन सप्रू को इंटरव्यू दिया था। जिसमें विराट रोहित शर्मा के बारे में कहते नजर आ रहें हैं कि “जितनी चीजें रोहित शर्मा भूलता है, उतना मैंने किसी को चीजें भूलते हुए नहीं देखा। आईपैड, वॉलेट, फोन…मतलब छोटे-मोटे काम नहीं, बल्कि डेली यूज की बड़ी चीजें भी अक्सर भूल जाता है। कहता है- मुझे परवाह नहीं, नया ले लेंगे। कई बार तो उसे आधे रास्ते जाकर पता चलता है कि उसका आईपैड प्लेन में ही रह गया।” अब सोशल मीडिया पर इस इंटरव्यू को लेकर रोहित को काफी ट्रोल किया जा रहा है।