Desi Jugaad Video: भारत में लगभग सभी लोग अपना आधा से ज्यादा काम जुगाड़ से चलाते है. जुगाड़ के मामले में तो भारत का कोई तोड़ ही नहीं है. यहाँ पर घर से लेकर गाडी तक सब कुछ ज्यादा से ज्यादा सिर्फ जुगाड़ से चलता है. आज की हमारी इस खबर में हम आपको इसी का एक जीता जागता एक्साम्प्ल दिखाने वाले है.
हम आपको दिखाने वाले है एक ऐसी गाड़ी जिसे आज से पहले ना तो आपने देखा होगा और ना कभी देखने को मिलेगा. इस गाड़ी को देखने के बाद आप सोच में पड़ जाएंगे कि आखिर ये बाइक आई तो आई कहाँ से. असल में ये मामला मध्य प्रदेश का है.चलिए आपको पूरा मामला बताते है.
क्या है वीडियो में
आपकी जानकारी के लिए बता दे ये वीडियो भगवत पांडे नाम के एक ट्विटर हैंडल पर 12 जनवरी को पोस्ट किया गया था. इस ट्वीटर वीडियो के कैप्शन में लिखा हुआ है कि अक्सर ब्रेक छोड़कर सब कुछ लगता है. इसके आगे लिखा हुआ है कि हॉर्न छोड़कर सब बजता है. इस वीडियो को अब तक कुल 1 लाख 36 हजार से ज्यादा लोग देख चुके है. बात अगर लाइक की करें तो इस वीडियो को अब तक साढ़े तीन हजार से ज्यादा लाइक्स दिए जा चुके है.
ब्रेक छोड़ सब लागत है.. हॉर्न छोड़ सब बाजत है..! pic.twitter.com/XQ2nFPNrwQ
— Bhagwat Prasad Pandey (@bhagwat__pandey) January 12, 2023