आज के समय में घर का निर्माण कराना बेहद महंगा होता चला जा रहा है। माना जा रहा है कि नए वरसग में बिल्डिंग मैटेरियल के दामों में बृद्धि देखने को मिल सकती है। देखा जाए तो दिसंबर 2022 की तुलना में जनवरी 2023 में सरिया के दामों में उछाल आने लगा है। अतः यदि आप अपने घर का निर्माण कराना चाहते हैं तो यह आपके लिए बेहद अच्छा समय है। बाजार के जानकारों का कहना है कि आने वाले समय में सरिया के दामों में बृद्धि की संभावना ज्यादा है।
बढ़ते जा रहें हैं सरिया के दाम
सरिया के दाम अब लगातार बढ़ते जा रहें हैं। यह जिस तेजी से बढ़ रहें हैं। उसे देखते हुए यह लग रहा है की आने वाले समय में सरिया काफी महंगी हो जाएगी। अतः यदि आप घर का निर्माण कराना चाहते हैं तो देरी न करें। देरी करना आपके घर के निर्माण के बजट को बिगाड़ सकता है। आपको बता दें कि अप्रैल 2022 में सरियों के दाम अपने उच्च स्तर पर पहुँच गए थे। उस समय सरिया काफी महंगी हो गई थी। लेकिन दिसंबर 2022 आते आते सरिया के दाम काफी कम हो गए थे। लेकिन अब जनवरी 2023 की शुरुआत से ही सरिया के दामों में बृद्धि देखने को मिल रही है। दिल्ली, मुंबई, कानपुर आदि शहरों में इस बृद्धि को देखा जा सकता है।
भारत के प्रमुख शहरों में TMT Steel Bar के दाम
शहर (राज्य) 04 दिसंबर 2022 02 जनवरी 2022
रायगढ़ (छत्तीसगढ़) 47,000 रुपये/टन 51,700 रुपये/टन
राउरकेला (ओडिशा) 47,000 रुपये/टन 52,700 रुपये/टन
नागपुर (महाराष्ट्र) 47,800 रुपये/टन 52,200 रुपये/टन
हैदराबाद (तेलंगाना) 50,500 रुपये/टन 53,000 रुपये/टन
जयपुर (राजस्थान) 50,000 रुपये/टन 55,000 रुपये/ टन
गाजियाबाद (यूपी) 49,500 रुपये/टन 54,300 रुपये/टन
इंदौर (मध्य प्रदेश) 52,800 रुपये/टन 54,400 रुपये/टन
दिल्ली 51,400 रुपये/टन 55,100 रुपये/टन
मुंबई (महाराष्ट्र) 52,800 रुपये/टन 56,200 रुपये/टन
न करें दाम घटने का इंतजार
यदि आप घरका निर्माण करने का विचार बना रहें हैं तो इसको अभी शुरू कर दें। कहीं ऐसा न हो की दाम घटने का इंतजार में आप अपना ही नुकसान कर बैठे। बाजार के जानकारों का कहना है की आने वाले समय सरिया के दामों में भारी बृद्धि हो सकती है। इसके अलावा वर्ष 2023 में सीमेंट कंपनियां भी अपने दाम बढ़ा सकती हैं। सरिया तथा सीमेंट घर के निर्माण का अहम हिस्सा होती हैं अतः इन दोनों के दाम बढ़ने से पहले ही आप घर का निर्माण करा लेंगे तो आपके लिए अच्छा होगा।