World Cup 2023: मैच तो अभी आप सब देख रहे होंगे क्योंकि एशिया कप 2023 शुरू हो गया है. ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम अभी एशिया कप 2023 खेल रही है. अभी हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. दरअसल भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में ही वर्ल्ड कप खेल रही है.

असल में इस बार15 सदस्यीय स्क्वॉड में युजवेंद्र चहल को मौका नहीं मिला है. एश‍िया कप में ट्रैवल रिजर्व के दौरान संजू सैमसन को भी इस लिस्ट से बाहर रखा गया हैं. इस बार त‍िलक वर्मा को भी कोई मौका नहीं मिला है. इस बार के एश‍िया कप में एक भी मैच नहीं खेले गए केएल राहुल को वर्ल्ड कप में जगह दी गई है. असल में वनडे वर्ल्ड कप 2023 5 अक्टूबर से शुरू होने वाला है. इस बार ओपनिंग मैच डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. दरअसल न्यूजीलैंड पिछले वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंड से हारी थी. यही नहीं वर्ल्ड कप का खिताबी मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाने वाला है.

वर्ल्ड कप 2023 टीम इंडिया स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान) , श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, मो. सिराज, मो. शमी, अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर.

भारत-पाकिस्तान मैच

आपकी जानकारी के लिए बता दे ऐसा पहली बार होने वाला है कि भारत अकेले ही वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी करने वाला है. इससे पहले मैच 1987, 1996 और और 2011 वर्ल्ड कप की संयुक्त मेजबानी की गयी थी. दरअसल भारतीय टीम वर्ल्ड कप साल 2023 सीजन में अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को खेला जाने वाला है. असल मेंयह मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेला जाने वाला है.