Viral Video सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है अजीत डोभाल का यह वीडियो। वीडियो में उन्होंने शेयर किया अपने साथ हुआ एक खतरनाक हादसा जिससे उन्हें महसूस हुआ की जा सकती है उनकी जान भी।
भारत की जानी-मानी हस्ती और रॉ एजेंट अजीत डोभाल ने अपने एक बार के पाकिस्तान में हुए हादसे को सोशल मीडिया पर लोगों के साथ साझा करते हुए बताया कि कैसे उन्हें पाकिस्तान मस्जिद में एक व्यक्ति ने पकड़ लिया था। आईए जानते हैं फिर क्या हुआ।
पाकिस्तान में धराए अजीत डोभाल Viral Video
अजीत डोभाल जी ने बताया यह किस्सा लाहौर के आलिया के एक बहुत बड़ी मजार में घटा था। उन्होंने बताया कि जैसा कि बतौर भी एक मुस्लिम के तौर पर उसे मस्जिद में रहा करते थे और वहां बहुत सारे लोग आते जाते थे ऐसे में वे मुस्लिम सभी नियमों का पालन करते हुए वहां रह रहे थे।
Must Read
ऐसे में एक दिन अचानक सफेद योग पहने सफेद दाढ़ियों वाले एक बुजुर्ग व्यक्ति ने उनका हाथ पकड़ कर उनसे पूछा “तुम यहां क्यों रह रहे हो?”प्रश्न का उत्तर देते हुए अजीत ने उनसे कहा मैं मुस्लिम हूं और यही रहता हूं। इस पर उस बुजुर्ग व्यक्ति ने कहा कि जी नहीं, आप मुस्लिम नहीं है बल्कि आप एक हिंदू है। इस बात से अजीत को बहुत बड़ा झटका लगा एवं उनकी सांसे थम सी गई कि आखिर किसने उनके असली वजूद को पहचान लिया है।
इस प्रकार बचाया खुद को
जब सफेद दाढ़ी वाले इंसान ने अजीत को हिंदू बुलाया तो उन्होंने उसे प्रश्न किया कि आपकी कैसी बातें कर रहे हैं। इसी का उत्तर देते हुए उस व्यक्ति ने कहा आप के कान छेदे हुए हैं इसलिए आप एक हिंदू हो। अजीत ने खुद के बचाव में कहा जी नहीं, मैं कन्वर्टेड हूं इसलिए मेरे कान छेदे हुए हैं।
फिर उस व्यक्ति ने अजीत डोभाल से अपने कान की प्लास्टिक सर्जरी कराने के लिए कहा। बात को यहीं विराम देते हुए इस व्यक्ति ने अजीत से कहा कि आप जानते हैं मैं आपसे ऐसी बातें क्यों कहीं। उसे व्यक्ति ने इस सारे संवाद के दौरान बताया कि मस्जिद में रहने वाले यह मौलवी बाबा भी एक हिंदू है।