Weather Alert: मौसम के मिजाज में तेज़ी से बदलाव आ रहा है. यही कारण है की भारत के कुछ हिस्सों में कहीं बारिश तो कहीं शीतलहर हवाओं ने लोगों को परेशान कर रखा है. भारत के उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में बर्फबारी कम होने के बढ़ते हुए नज़र आ रही है. भारत के कुछ हिस्सों में तापमान में गिरावट देखी गयी है. भारत के हरियाणा और पश्चिमी यूपी जैसे राज्यों के कई हिस्सों में दिनभर धूप खिलने और बादलों की आवाजाही का दौर रहेगा.
बात अगर देश की राजधानी दिल्ली की करें आज सुबह से ही धूप निकलने के बाद तापमान ऊपर पहुंच गया. इससे लोगों को गर्म कपड़े निकालने का एक अच्छा मौका मिल गया. पर भारतीय मौसम विभाग के तरफ से इस बात की जानकारी दी गयी है कुछ तापमान में बदलाव हो सकता है जिसके वजह से तापमान में काफी बदलाव हो सकता है.
भारत के इन हिस्सों में हो सकती है बारिश
आपकी जानकारी के लिए बता दे आईएमडी के हिसाब से भारत की राजधानी दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश और बूंदाबांदी हो सकती है. वही भारत के पश्चिमी इलाके और हिमालयी क्षेत्रों में 29 और 30 जनवरी को हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है. साथ ही भारत के उत्तरी मैदानी इलाके में झमाझम बारिश हो सकती है.
दिल्ली में बिगड सकता है मिजाज
बात अगर दिल्ली की करें तो हो सकता है इसके मिजाज आपको बदले नज़र आ सकते है. इससे पहले आज दिन भर में बादलों का आवाजाही लगा रहेगा. इस वजह से आपको सर्दी का एहसास हो सकता है. आईएमडी ने जो बताया उसके हिसाब से बादलों के आने जाने का दौर जारी रहेगा.
बात अगर मौसम के तापमान की करें तो मैक्सिमम 22 और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक रहेगी. आपको आज दिन यानी 29 जनवरी को बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है. 30 और 31 जनवरी को देखा जाए तो ज्यादा से ज्यादा तापमान 21 और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस देखने को मिल जाएगी.