नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में अब पूरे देश में वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जनता अपने अपने चाहने वाले प्रत्याशी को वोट देकर एक बार फिर से उसे खड़ा देखना चाहती है। पूरे देश में सभी के दिलों में बसे मोदी को जीताने की चाहत आज का हर इंसान रख रहा है। मोदी के प्रति लोगों की चाहत कितनी है इसका एक जीता जागता उदा, मतदान के दौरान देखने को मिला, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
राजस्थान के पिपराली बूथ पर घटा यह अनोखा मामला उस समय का है जब एक महिला वोटिंग बूथ पर जाकर ईवीएम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर खोज रही थीं। जब उन्हें किसी भी जगह पीएम मोदी की तस्वीर दिखाई नहीं दी तो उन लोगों ने वोट करने से इनकार कर दिया। महिलाओं को काफी देर तक समझाया गया कि इसमें फोटो नही बल्कि उन्ही के चुनाव चिन्ह देखने को मिलेगें जो उम्मीदवार यहां से लड़ रहे का है, तब उन्होंने वोट किया।
माताओं-बहनों के इस स्नेह को देखकर मेरी आंखों में आंसू हैं, संकल्प भी है इस कर्ज को उतारने का 🙏🙏
— Narendra Modi (@narendramodi) April 25, 2024
लेकिन लक्ष्मीकांत जी, यह हम कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि हम इन बारीकियों पर ध्यान दें। घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करें। https://t.co/E8XtzAyS0u
जब यह मामला अखबारों की फर्ट न्यूज बना तो उसकी फोटों को भाजपा नेता लक्ष्मीकांत भारद्वाज के सोशल मीडिया एक्स पर शेयर कर दिया। जब यह खबर वायरल होते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंची तो उन्होनें अखबार की उसी फोटो को शेयर करते हुए अपील की है। इस कतरन को पहले लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने बिना नाम लिये राहुल गांधी पर निशाना साधा था। उस पोस्ट को शेयर करते हुए पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा है- “माताओं-बहनों के इस स्नेह को देखकर मै काफी भावुक हो गया हूं, लेकिन संकल्प भी इस कर्ज को उतारने का। प्रधानमंत्री मोदी ने इसके आगे ये भी लिखा है- लेकिन लक्ष्मीकांत जी, यह हम कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि हम इन बारीकियों पर ध्यान दें. घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करें”
भाजपा नेता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने सोशल मीडिया एक्स पर अखबार की कतरन शेयर करते हुए लिखा है- गांव की बिना पढ़ी लिखी महिला EVM पर मोदी जी की तस्वीर को ढूंढ़ रही है। और एक वो बदमिजाज है जो सोचता है कि वो तू तड़ाक से बात कर मोदी को हरा देगा। मोदी जी पूरी देश की जनता के दिलों पर राज करते हैं। जिसके बारे में जानते हुए भी यह भ्रष्ट परिवार आंख मूदें हुए बैठा है।
क्या छपा है उस अखबार में?
भाजपा नेता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने अखबार की जो तस्वीर शेयर की है, उसमें देखा जा सकता है कि राजस्थान में पिपराली बूथ पर सुबह करीब 11 बजे मामला बताया जा रहा है। जहां एक स्कूल में बूथ के पास लंबी लाइन लगी हुई है, इसी बीच महिलाओं का एक समूह गीत गाते हुईं वहां पहुंचा। बूथ के अंदर महिला ईवीएम पर पीएम मोदी की तस्वीर खोज रही थी। ना मिलने पर यह जानने के लिए अड़ी हुई थीं कि ईवीएम पर जो दिखाई दे रहा है वह मोदी की जगह ये दूसरे कौन है? उस अखबार में छपी खबर के मुताबिक महिला को ये बताया गया कि वह फोटो यहां से चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार का है। उसे किसी तरह समझाया गया तब उसने वोट किया।