घर हो या खेल चूहों के आतंक से हर की परेशान रहता है। यह जीव जिस जगह पर जाते है वहां बर्बादी करने में की कसर नही छोड़ते है। ये खेतो की फल को पूरी तरह सेचौपट कर सकते है। इन दिनों खेतों में धान लगी हुई है यदि आप अपनी फसल को चूहों के आतंक से बचाना चाहते है तो आज हम आपको बता रहे है ऐसी घरेलू चीजें जिसे देखते ही चूहे तुंरत ही छूमंतर हो जाएंगे।

पिपरमेंट

हर घर में उपयोग किए जाने वाले पिपरमेंट से चूहे तुंरत ही भाग खड़े होते है क्योकि इसकी खुशबू चूहों को बर्दाश्त नही होती है। पिपरमेंट को पानी में मिलाकर खेत की जमीन में छिड़कने से चूहों का प्रकोप काफी हद तक कम किया जा सकता है।

यह भी पढ़े-बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर  की कीमतों में आई भारी गिरावट, जल्दी उठाएं मौके का फायदा

लाल मिर्च

रसोई में इस्तेमाल होने वाली लाल मिर्च से चूहे तेजी से भाग जाते है। को लाल मिर्च का घोल बनाकर आप फसल में छिड़कने से चूहों को आने से रोका जा सकता हैं।

काली मिर्च

काली मिर्च के दानों से भी चूहों  भगाया जा सकता है। काली मिर्च को बिल या उनकी जगह के आस पास डालने से चूहे तुंरत ही वहां से भाग जाते हैं।

फिटकरी

फिटकरी भी चूहों को भगाने का सबसे खास तरीका है। फिटकरी के पाउडर को पानी में घोलकर फसल के प्रभावित हिस्सों में छिड़काव करने से चूहे भाग सकते हैं।

तेजपत्ता

तेजपत्ता की खुश्बू चूहे के लिए काफी हानिकारक होती हैं। तेजपत्ता को खेतों और गोदाम में रखने से चूहे दूर रह सकते हैं।

कपूर

कपूर की गोलियों को नीम के तेल में मिलाकर फसल के प्रभावित हिस्सों में स्प्रे करने से चूहे भाग जाते हैं।