पैसों के साथ भूलकर भी ना रखें ये 3 चीजें, हमेशा बनी रहेगी तंगी, तिजोरी होने लगेगी खाली

नई दिल्ली: हिंदू धर्म में वास्तु शास्त्र का विशेष महत्व है। जिसका उपयोग प्राचीन काल से ही ऋषिमुनि करते चले आ रहे है। घर के अंदर रखी एक चूक से आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है इसलिए उचित दिशा में रखी चीजें आपके लिए वगरान बन कर साबित हो सकती है। यदि आप घर पर खुशहाली लाने के साथ आर्थिक रूप से हमेशा मजबूत बने रहना चाहते है तो आज हम आपको वास्तु शास्त्र से जुड़ी ऐसी चीजो के बारे में बताने जा रहे है जिसको फॉलो करने से आप हमेशा पैसों की तंगी से खुशहाल बने रहेगें। इसके लिए आपको घर में पैसे रखने की जगह यानी तिजोरी को लेकर कुछ नियमों का पालन कर होगा। वास्तु शास्त्र में घर में पैसे रखने के स्थान को लेकर विशेष सावधानी बरतनी पड़ती है। तिजोरी के पास कुछ चीजों को रखना बहुत अशुभ माना गया है। आइए जानते है इसके बारेमें..

झाड़ू:

हिंदू धर्म में धन की लक्ष्मी का वास तिजोरी को ही माना जाता है। इसलिए इस जगह पर आपको भूलकर भी झाड़ू नहीं रखना चाहिए। तिजोरी के पास झाड़ू रखने से धन की हानि होना शुरू हो जाती है। इसलिए गलती से भी ना रखें ये चीजें।

जूठे बर्तन:

कहा गया है जहां सफाई होती है वहां मां लाक्ष्मी का वास होता है। जहां गंदगी होती है वहां देवी लक्ष्मी की बहन दरिद्रता का वास होता हैं। इसलिए तिजोरी के पास की जगह पर हमेशा सफाई होनी चाहिए। कभी भी तिजोरी के पास जूठे बर्तन नहीं रखना चाहिए। ऐसा करने से आपके घर की सुख शांति जाने लगती है।

काला कपड़े:

तिजोरी के पास कभी भी भूलकर काला कपड़ा नही रखना चाहिए। इससे धन का नाश होता है। हमेशा रूपए,गहनो को लाल कपड़े में रखना चाहिए। काला कपड़े में बांधकर रखने से घर की आर्थिक संपन्नता पर बुरा असर पड़ता है. इसलिए भूलकर भी ना करें  ये गलतियां।