जब हाई क्वालिटी कैमरा और ज्यादा रैम वाला फोन खरीदने की बात आती है तब हमे महंगे रेंज के स्मार्टफोन के बारे में सोचना पड़ता है। ऐसे तगड़े फीचर्स के लिए आज के समय में कम से कम 25 से 30 हजार का खर्चा करना ही पड़ता है। लेकिन इन दिनों आइटेल के itel S24 ने सभी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी की नीदं उड़ा रखी है। कंपनी कम प्राइस में ज्यादा फीचर्स itel S24 फोन में ऑफर कर रही है। अगर आप बजट फ्रेंडली फोन तलाश रहे है तो itel S24 आपके लिए बेस्ट हो सकता है। आइये itel S24 के बारे में डिटेल्स में जान लेते है।

itel S24 फीचर्स

itel S24 में मिलने वाले कुछ तगड़े फीचर्स की बात की जाए तो डिस्प्ले 6.6 इंच की होगी। जो हाई रीजोलुशन और 90 HZ के रिफ्रेश रेट के साथ मिल जाएगी। इसमें मिलने वाला प्रोसेसर भी काफी पावरफुल है। itel S24 फोन में कंपनी ने मिडियाटेक हीलियो G91 चिपसेट प्रोसेसर प्रदान किया है। जो फोन को स्मूथ और तेज चलाने में मदद करता है।

itel S24 कैमरा और बैटरी

itel S24 फोन में  मिलने वाला कैमरा काफी हाई क्वालिटी के साथ आपको मिल जायेगा। इसमें कंपनी ने 108 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है। जो फोटोग्राफी के लिए यूज होगा। इसके अलावा सेल्फी खीचने के लिए और वीडियो कॉल करने के लिए 8 एमपी का फ्रंट कैमरा मिल जायेगा। itel S24 फोन में बैक और फ्रंट दोनों ही कैमरा अच्छी क्वालिटी के साथ मिल जाएगे। अगर बात की जाए बैटरी के बारे में तो कंपनी ने itel S24 फोन में 5000 mAh की बैटरी दी है। जो 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलेगी।

itel S24 कीमत

itel S24 फोन की कीमत मात्र 8,499 रूपये है। इसमें आपको तगड़ी 16 जीबी की रैम मिल जाती है। जो मेमरी फ्यूजन फीचर के साथ होगी। आप फ्लिपकार्ट पर से itel S24 फोन खरीद सकते है।

 

Anjali Kumari: 12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म...