50 MP कैमरा 6 जीबी रैम, इस हाईक्लास फोन की कीमत है मात्र 9,999 रूपये

आज हम आपके लिए एक हाइक्लास फोन पर मिल रही हाइक्लास ऑफर लेकर आये है। जिसे खरीदने के बाद आपका तनमन खुश हो जायेगा और पैसा वसूल माना जायेगा। आज हम बात करने वाले है POCO M6 5G फोन के बारे में जो आपको मात्र 9,999 रूपये में मिल रहा है। यह एक 5G फोन है साथ साथ 6 जीबी रैम के साथ मिल रहा है। ऑफर के चलते इस फोन की प्राइस कम है। आइये POCO M6 5G फोन पर मिल रही ऑफर और इसमें मिलने वाले फीचर्स जान लेते है।

POCO M6 5G डिस्काउंट प्राइस

दरअसल POCO M6 5G फोन पर फ्लिपकार्ट पर अच्छा ऑफर चल रहा है। इस फोन की रियल प्राइस 13,999 रूपये है। लेकिन ऑफर के चलते मात्र 9,999 रूपये में सेल हो रहा है। कंपनी सीधे 4,000 रूपये का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। अगर आप फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से पेमेंट करके POCO M6 5G फोन खरीदते है तो आपको 5% का तुरतं डिस्काउंट और मिल जायेगा। POCO M6 5G फोन को मंथली 3,333 रूपये की EMI पर भी ख़रीदा जा सकता है।

POCO M6 5G फीचर्स

इस फोन में आपको 6 जीबी रैम और 128 जीबी का स्टोरेज मिल जायेगा। इसमें कंपनी ने 6.74 इंच की बड़ी डिस्प्ले प्रदान की है। इस फोन के बैक साइड 50 एमपी का रियर कैमरा दिया गया है। जो फोटोग्राफी के लिए यूज होगा। इसके अलावा 5 एमपी का फ्रंट कैमरा मिल जाता है। जो सेल्फी के लिए यूज हो सकता है।

कंपनी ने लेटेस्ट मिडियाटेक dimensity 6100 चिपसेट प्रोसेसर दिया है। जो फोन को स्मूथ और तेज चलाने में मदद करता है। अगर बात की जाए बैटरी की तो POCO M6 5G फोन में आपको 5000 mAh की बैटरी मिल जाएगी। जो फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलेगी। कंपनी का दावा है की एक बार फुल चार्ज होने के बाद POCO M6 5G फोन 16 से 18 घंटे तक चलने की क्षमता रखता है।