रियलमी पिछले कुछ समय से भारत में बजट फ्रेंडली फोन लॉन्च कर रहा है। इस कंपनी का नार्जो सीरीज भारत में सक्सेसफुल रहा है। नार्जो सीरीज में रियलमी ने एक अपन तगड़ा फोन लॉन्च कर रखा है जिसकी प्राइस काफी कम है। रियलमी का यह realme Narzo N61 फोन है। अगर आप एक बजट फ्रेंडली अच्छा फोन तलाश रहे है तो realme Narzo N61 आपके लिए बेस्ट हो सकता है। यह कम दाम में भरपूर फीचर्स देने वाला फोन है। आइये realme Narzo N61 के बारे में डिटेल्स में जान लेते है।
realme Narzo N61 डिस्प्ले
realme Narzo N61 में मिलने वाली डिस्प्ले की बात की जाए तो इसमें आपको 6.74 इंच की बड़ी फुल एचडी डिस्प्ले मिल जाएगी। प्राइस के हिसाब से इसमें मिलने वाली डिस्प्ले काफी अच्छी मानी जा सकती है।
realme Narzo N61 प्रोसेसर
realme Narzo N61 में आपको काफी अच्छा प्रोसेसर भी मिल जाता है। इसमें हाई क्वालिटी तेज चलने वाला प्रोसेसर मिल जाता है।
realme Narzo N61 कैमरा
realme Narzo N61 फोन में हाई क्वालिटी कैमरा भी दिया गया है। अगर बात की जाए रियर कैमरा के बारे में तो 32 एमपी का रियर कैमरा होगा। जो फोटोग्राफी के लिए यूज होगा। इस फोन में 8 एमपी का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। जो आपकी चमचमाती हुई फोटो खीच के दे सकता है।
realme Narzo N61 बैटरी
इस फोन में मिलने वाली बैटरी की बात की जाए तो 5000 mAh की बैटरी दी गई है। जो सिर्फ 45 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगी।
realme Narzo N61 कीमत
realme Narzo N61 फोन की कीमत की बात करे तो कीमत मात्र 7,329 रूपये है। अगर आप फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से पेमेंट करते है तो 5% का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिल जायेगा। इससे आप 7,000 से भी कम में यह फोन खरीद सकते है। इसमें आपको 4 जीबी रैम और 64 जीबी का स्टोरेज मिल जाता है। तो आज ही फ्लिपकार्ट पर विजिट करके बजट फ्रेडली realme Narzo N61 बुक करवाए।