7 लाख में पूरे परिवार के लिए 7 सीटर कार, बड़ा स्पेस छोटा दाम

आपका परिवार बड़ा है और आप एक बजट फ्रेंडली 7 सीटर कार खरीदना चाहते है तो आपके लिए रेनॉ ट्राइबर MPV बेस्ट ऑप्शन हो सकती है। यह एक 7 सीटर कार है लेकिन इसके दाम 7 लाख से भी कम है। अधिकतर लोगो को इस कार के बारे में पता नही है। 4 सीटर कार की कीमत में 7 सीटर कार मिलना आपके लिए बजट फ्रेंडली हो सकता है। इस कार में फीचर्स की भरमार है और लोंग सफर के लिए बेस्ट हो सकती है। आइये रेनॉ ट्राइबर MPV के बारे में डिटेल्स में जान लेते है।

रेनॉ ट्राइबर MPV जरूरी फीचर्स

रेनॉ ट्राइबर MPV 7 सीटर कार में मिलने वाले कुछ जरूरी फीचर्स की बात की जाए तो इसमें आपको 20.32 Cm का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एलईडी डीआरएल के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप, पुश स्टार्ट-स्टॉप बटन, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और फोन कंट्रोल्स, स्मार्ट एक्सेस कार्ड, एलईडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सेंट्रल कंसोल पर कूल्ड स्टोरेज, 6वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, 182mm हाई ग्राउंड क्लीयरेंस जैसे हाई क्वालिटी के जरूरी फीचर्स मिल जाएगे।

रेनॉ ट्राइबर MPV सेफ्टी फीचर्स

रेनॉ ट्राइबर MPV 7 सीटर कार में मिलने वाले कुछ सेफ्टी फीचर्स के बारे में 4 एयरबैग 2 फ्रंट में और 2 साइड में मिल जाएगे। इसके अलावा सेफ्टी के मामले में इस कार को 4 स्टार रेटिंग मिला हुआ है। रेनॉ ट्राइबर MPV 7 सीटर कार में ब्रेकिंग सिस्टम काफी अच्छा दिया गया है। जो आपके लिए सेफ्टी का काम करेगा।

रेनॉ ट्राइबर MPV कीमत

अगर बात की जाए रेनॉ ट्राइबर MPV 7 सीटर कार की कीमत के बारे में तो भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती एक शो-रूम कीमत 5.99 लाख रूपये के करीब है। इसका टॉप मोडल आपको 8.97 लाख रूपये तक मिल जायेगा। यह कार भले ही दाम में कम है लेकिन फीचर्स काफी अच्छे मिल जाते है। रेनॉ ट्राइबर MPV का मुकाबला मारुती एर्टगा और किआ कैरेंस के साथ किया जा सकता है। हालाँकि परफोर्मेंस के हिसाब से ठीकठाक ही मानी जाएगी।