आपका कमरा बनेगा थिएटर, Acer का 75 इंच Smart TV लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

घर में थिएटर जैसा मजा लेना चाहते है तो भारत में अब Acer के Acer M सीरीज टीवी लॉन्च हो चुके है। कंपनी ने Acer M सीरीज टीवी को 65 से 75 इंच की बड़ी डिस्प्ले के साथ पेश किया है। आप अपनी सुविधा अनुसार 65 से 75 इंच तक के टीवी खरीद सकते है। यह टीवी aendroid 11 पर चलने वाले होगे। लेकिन अगर आप चाहे तो इन टीवी को android 14 तक अपग्रेड करके चला सकते है। आइये Acer M सीरीज टीवी में मिलने वाले कुछ फीचर्स और कीमत के बारे में जान लेते है।

Acer M सीरीज फीचर्स और डिस्प्ले

Acer M सीरीज के टीवी आपको 65 से 75 इंच की डिस्प्ले तक मिल जाएगे। अगर आप अपने घर पर ही थिएटर जैसा मजा लेना चाहते है तो 75 इंच का टीवी अपने घर लगा सकते है। इसमें आपको मिनी LED स्क्रीन मिल जाती है। इससे आपको टीवी देखने काऔर भी ज्यादा मजा आयेगा। इसमें मिलने वाली डिस्प्ले 120 HZ का रिफ्रेश रेट प्रदान करने वाली होगी। Acer M की टीवी में कंपनी ने बेहतरीन साउंड सिस्टम यूज किया है इस वजह से घर का पूरा महौल थिएटर जैसे लगने वाला है। इसमें आपको 60W वूफर और 2.1 चैनल साउंड सिस्टम मिलने वाला है।

Acer M सीरीज के सभी टीवी ख़ास तकनीक के साथ लॉन्च किये गए है। इसमें आप गेम आदि खले सकते है। कंपनी ने Acer M में ऐसा प्रोसेसर दिया है की आप बिना किसी रुकावट के गेम खेल पाएगे। इसमें मिलने वाला प्रोसेसर भी काफी लेटेस्ट होगा इस वजह से टीवी हमेशा स्मूथ और तेज चलेगा। Acer M सीरीज के टीवी पूर्ण रूप से स्मार्टटीवी होगे। अब आइये इसकी कीमत के बारे में जान लेते है।

Acer M सीरीज टीवी कीमत

कंपनी ने इसकी कीमत डिस्प्ले इंच के हिसाब से तय की है। यह टीवी आपको 65 इंच से लेकर 75 इंच तक मिल जायेगा। इसकी शुरूआती कीमत 89,999 रूपये के करीब रहने वाली है।